Health News : मौसंबी के जूस के कई सारे फायदे आपने पढ़ें भी होंगे और आप जानते भी होंगे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अगर आप खाली पेट मौसंबी के जूस को रोजाना अपनी डाइट में ले रहे हैं, तो इससे सर्दी जुखाम होने के साथ-साथ और भी कई सारे बड़े नुकसान हो सकते हैं. इसके अलावा अधिक मात्रा में रोजाना मौसंबी का जूस आपको बड़ा खतरा दे सकता है, जो आपकी सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है. तो आज इस खबर में आइए जानते हैं मौसंबी के जूस के नुकसान.
किडनी के लिए हानिकारक
अगर आपके भी घर में कोई किडनी संबंधित पेशेंट है, तो उसको भूलकर भी आप मौसंबी का जूस ना दें, इससे वह किडनी पेशेंट और खतरे में आ सकता है. साथ ही इसका असर उसको सेहत पर भी बुरा पढ़ सकता है.
एसिडिटी प्रॉब्लम
अगर आपको भी समय-समय पर एसिडिटी प्रॉब्लम हो जाती है तो आप मौसंबी के जूस का अधिक मात्रा में सेवन न करें. मोसंबी में मौजूद साइट्रिक एसिड और विटामिन सी एसिडिटी वाली प्रॉब्लम को और बढ़ावा देता है. तो अगर आप एसिडिटी प्रॉब्लम से छुटकारा पाना चाहते हैं तो इसका सेवन न करें.
प्रेगनेंट महिला के लिए खतरा
अगर आपके भी घर में कोई प्रेग्नेंट महिला है तो उसको मौसंबी का जूस बिल्कुल न दें. इसका सेवन नुकसान दे सकता है. साथ ही एलर्जी की समस्या भी बढ़ सकती है.
उल्टी की परेशानी
संतरे के अंदर मौजूद विटामिन सी अधिक मात्रा में पाया जाता है. जो उल्टी और पेट संबंधित प्रोब्लम को बढ़ सकता है, तो अधिक मात्रा में इस जूस का सेवन न करें.
तो अगर आप भी रोजाना मौसंबी का जूस ले रहे है तो जरा इससे हो जाए सावधान और सतर्क क्योंकि अधिक मात्रा में यह जूस आपको दे सकता है बड़ा नुकसान, जिसके कारण आपकी सेहत हो सकती है पूरी तरह से खराब. तो इसका कम मात्रा में ही सेवन करें.