Sandalwood Benefits: आज कल के लाइफस्टाइल को देखते हुए लोग अपनी सेहत पर कुछ ज्यादा ध्यान नही दे पाते है. ऐसे में ना केवल उनकी सेहत बल्कि उनके चेहरे पर भी इसका प्रभाव देखनें को मिल रहा है. उम्र से पहले ही लोगों को स्किन से जुड़ी समस्यांए होने लगी है. ऐसे में लोग मंहगे स्किन ट्रीटमेंट का सहारा लेकर अपने चेहरे को ठीक कराते है. जिससे कम समय के लिए उनका चेहरा ठीक तो हो जाता है. लेकिन बाद में जाकर के उनकी समस्यांए ज्यादा बढ़ जाती है. ऐसे में जरूरी है, कि आप अपने चेहरे पर नेचुरल चीजों का ही इस्तेमाल करें. जिससे आपके चेहरे की चमक बरकरार रहें. इसके लिए आप अपने चेहरे पर चंदन को इस्तेमाल कर सकते है. जिससे आपके फेस का ग्लो कभी भी कम नही होगा और साथ ही में आपकी त्वचा पर मौजुद तमाम पेरशानियां भी दूर हो जाएगी.
चंदन की लकड़ी दुनिया भर में सबसे मंहगी लकड़ी मानी गई है. इसके बहुत से फायदे होते है. वहीं इसका इस्तेमाल ज्यादातर इत्र, साबुन और स्किन केयर प्रोडक्टस को बनानें में किया जाता है. अगर आप इसे अपने चेहरे पर इस्तेमाल करती है. तो आपको बहुत से अनोखें फायदे मिल सकते है.
ग्लो के लिए करें इस्तेमाल
अगर आप इसका लेप बनाकर के अपने चेहरे पर लगाती है, तो इससे आपकी स्किन एक दम से चकम उठेगी. स्किन पर ग्लो लानें के लिए आपको चंदन का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए.
कील मुहांसो को दूर करें
अगर आपके चेहरे पर बहुत से कील मुहांसे मौजुद है. तो आप चंदन के लेप के इस्तेमाल से इन्हें दूर कर सकते है. आपकेा बता दें, कि चंदन के अंदर एंटीइंफ्लेमेटरी गुणों को पाया जाता है. जिसकी मदद आपके चेहरे को एक मेडिसिनल ट्रीटमेंट मिलता है. इसके साथ ही अगर आप रोजाना इसका इस्तेमाल करते है, तो आपके चेहरे पर एक बेहतरीन चमक और ग्लो आपको देखनें को मिलेगा.
टैनिंग को भी करें दूर
अगर रोजाना बाहर रहने की वजह से आपके चेहरे पर एक टैनिंग हो गई है, तो आप चंदन का इस्तेमाल कर टैनिंग से छुटकारा पा सकते है. इसके लिए आपको थोड़ा या चंदन पाउडर लेकर के उसमें नींबू का रस निचोड़ लेना है. इसके साथ ही इसमें शहद को मिक्स कर अपने चेहरे पर 20 मिनट तक लगा कर के रखना है. फिर आप इसे गुनगुने पानी के साथ में धो लें. ऐसा सप्ताह में दो बार करने से आपके चेहरे पर ग्लो आएगा और आपके फेस की टैनिंग भी निकल जाएगी.