Israel-Hamas War: इजरायल और हमास की इस खूनी जंग में मासूम लोग अपनी जानें गवा रहे है. जहां पर इजरायली सेना हमास के कई ठिकानों को अभी तक नष्ट कर चुकी है. वहीं पर हमास भी लगातार इजरायल के हिस्सों पर हमलों का प्रदर्शन कर रहा है. हाल ही में हमास आतंकी संगठन की तरफ से एक लड़की के वीडियो को जारी किया गया है. बताया जा रहा है, कि लड़की इजरायली हैै. इस वीडियो में ये साफ तौर पर जाहिर हो रहा है, कि लड़की खौफ में है और बेहद डरी हुई है. आइए जानते है, क्या है इस इजरायली लड़की का वीडियो
7 अक्टूबर से चल रही इस भीषण जंग में अभी तक हजारों लोग मृत्यू के प्राप्त हो चुके है. जहां पर ये आकड़ा अभी भी रूकने का नाम नही ले रहा है. ऐसे में हमास की तरफ से एक लड़की का वीडियो जारी हुआ है, जहां पर वीडियो में लड़की ये कहती हुई नजर आ रही है, हमास के आतंकी संगठन ने उसे किसी भी तरीके का कोई नुकसान नही पहुंचाया है, और वह ठीक है. जहां पर हमास ही उसका इलाज करा रहा है. रिपोर्ट के हवाले से ये बताया जा रहा है, कि इजरायल के हमलों को रोकनें के लिए ये वीडियो हमास ने जारी किया है. जो की सच नही है. बताया जा रहा है, कि एक तरीकें की ब्लैकमेलिंग का सहारा लेकर के हमास अपने पर हो रहे हमलों को रोकने की कोशिश कर रहा है.
इसके साथ ही इजरायली लड़की की ये वीडियो जाहिर कर हमास अपने आप को बेचारा घोषित करने की साजिश में है. जहां पर अन्य देशों में इस बात को फैलाया जा सके, कि वह लोगों की देशभाल कर रहा है और इजरायल लगातार हमास पर और फलस्तीनियों को मार रहा है. हमास अपने पर हो रहे हमलों को इस वीडियों के जरिए रोकने की कोशिश कर रहा है.
लड़की का नाम मिआ शेम वीडियो में बताया जा रहा है, जो अपनी उम्र 21 साल बता रही है. इसके साथ ही इस वीडियो में हमास की तरफ से उस लड़की को मरहम पटटी की जा रही है. जिसके बाद वह अपनी मैसेज दे रही है. मिआ ने वीडियो में कहा है, कि वह इस हमले के दौरान घायल हो गई थी. इसके साथ ही हमास ने उसकी मदद की है. जिसके बाद से अब वह बेहतर महसूस कर रही है.