Business Idea: भारत देश में ज्यादातर लोग खेती कर कमाई करते है. वहीं अब सभी किसानों को खेती करने के लिए न्यू तकनीकें सिखानें के लिए भी बहुत से जरिए सरकार ने उपलब्ध करा दिए है. इसके साथ ही ऐसी बहुत सी योजानाओं को समय समय पर सरकार की तरफ से लाया जाता है, जिनकी मदद से किसान अपनी आय में इजाफा कर सकते है. आपको बता दें, कि देश भर में अब किसान पहले जैसी फसलों को ना उगा कर के नकदी फसलों की तरफ ज्यादा ध्यान दे रहे है. जिनकी मदद से वे लाखों रूपये की कमाई कर सकते है. ऐसे में आज हम आपको एक ऐसी ही नकदी फसल के बार बारें में बतानें के लिए जा रहे है, जिसकी खेती कर आप भी मोटी कमाई कर सकते है. दरअसल, हम बात कर रहे है, पाॅपुलर के पेड़ों की. आपको बता दें, अगर आप इस पेड़ की खेती करते है, तो आपकी लाखों की कमाई आसानी से होने लगेगी. तो आइए जानते है, कि आप कैसे इस पेड़ की खेती को कर सकते है.
सबसे पहले आपको बता दें, कि दुनिया भर में ऐसे बहुत से देश है. जहां पर इस पेड़ की खेती को किया जाता है. ऐसी बहुत सी चीजें हमारें घरों में इस्तेमाल होती है, जिन्हें इस पेड़ की मदद से बनाया जाता है. जैसे पेपर, माचिस, चाॅप स्टिक्स और भी बहुत कुछ. ऐसे में इस पेड़ की खेती का बिजनेस आपकी चांदी करा सकता है.
अगर आपके पास खेत है, तो आप इस पेड़ की खेती करें, इसके साथ ही आप अपने खेतों में अन्य कुछ और फसलों की खेती को भी कर सकते है. जिससे आपको फायदा मिलेगा. इसमें आप चाहे तो, आलू या फिर टमाटर की खेती को भी कर सकते है. बात आती है, तापमान की तो पहले ही जान लीजिए कि, इस पेड़ की खेती को करने के लिए आपको कम से कम 45 डिग्री सेल्सियस तापमान की जरूरत होने वाली है. इस पेड़ को ठंड के मौसम में नही उगाया जा सकता है.
कितनी होगी कमाई
अगर आप ये जानना चाहतें है, कि इस पेड़ की खेती कर आप कितना कमा सकते है, तो मार्केट में इस पेड़ की लकडियों को प्रति किव्ंटल के हिसाब से 700 से 800 रूपयों में बेचा जाता है. बिना किसी ज्यादा लागत के इस पेड़ की खेती कर आप तकरीबन 6 से 7 लाख रूपये तक कमा सकते है.