Honda New Goldwing Look:जापानी मोटरसाइकिल निर्माता होंडा ने नई टॉप-ऑफ-द-लाइन की बाइक गोल्ड विंग को भारत में नए रंग में लॉन्च कर दिया है। रेगुलर वर्जन को अब कूल मैट आर्मर्ड ग्रीन शेड में में लाया जाएगा। तो वहीँ दूसरी ओर टूर वर्जन को हेवी ग्रे मेटैलिक और पर्ल ग्लेयर व्हाइट रंगों में पेश किया गया है। बाइक के दोनों ही मॉडलों में इंजन कवर, अलॉय व्हील और एग्जॉस्ट सिस्टम पर स्मूथ ब्लैक पेंट की व्यवस्थ दी जा रही है। बाइक को पूरी तरह से कम्पलीट बिल यूनिट के रूप में भारत में इम्पोर्ट किया जाएगा।
हौंडा गोल्ड विंग टूर के इस नए लुक में आकर्षित करने वाला ट्रेडमार्क फेयरिंग, शार्प और ठोस सपाट स्ट्रेचेशिंट प्रदान किया गया है। इस बाइक में आपको फीचर्स के रूप में ड्यूल LED फॉग लाइट के साथ ऑल-LED लाइटिंग, ज्वेल-आई लो बीम लाइट सिग्नेचर और ऑटो-कैंसलिंग इंडिकेटर, साबर/सिंथेटिक लेदर का सीट कवर मिलता है।

होंडा गोल्ड विंग में अगर हम इसके इंजन की बात करें तो आपको इसमें 1,833cc का लिक्विड-कूल्ड 4-स्ट्रोक 24-वाल्व SOHC फ्लैट-6 इंजन मिलता है, जो 5,500 rpm पर 124.7 bhp की अधिकतम पावर और 4,500rpm पर 170Nm का टॉर्क पैदा करने वाला इंजन दिया गया है। साथ ही इस बाइक में आपको चार ड्राइविंग मोड्स दिए जायेंगे। जैसे थ्रॉटल बाय वायर (TBW) इंजन मैनेजमेंट और टूर, स्पोर्ट, ईकॉन और रेन।
किसी भी बाइक में सबसे ज्यादा कनेक्टिविटी महत्वपूर्ण होती है। इस बाइक में कनेक्टिविटी देने के लिए 2022 गोल्ड विंग टूर में एप्पल कार प्ले और एंड्रोइड ऑटो को सपोर्ट करने वाला इंस्ट्रुमेंटल क्लस्टर लगाया गया है। इतना ही नहीं आप इसमें चार्जिंग के लिए दो USB टाईप-C पोर्ट्स देख पाएंगे। बात करें अगर सुरक्षा सिस्टम की तो इस बाइक में ABS, होंडा सेलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल, डुअल कम्बाइंड ब्रेक सिस्टम और एयरबैग को जोड़ा गया है। वैसे तो इस बाइक के अवेलेबल होने की कोई जाणकारी नहीं है। लेकिन इसकी कीमत लगभग 40 लाख बताई जा रही है।