नई दिल्ली : इंडियन ऑटो सेक्टर में आजकल नई-नई बाइक लॉन्च कर युवाओं के दिलों को धड़कने का काम, हर एक बाइक निर्माता कंपनी कर रही है. ऐसे में एक सर्वे के मुताबिक माने तो युवा आजकल स्पोर्ट लुक वाली टशन मारने वाली रापचिक बाइक लेना ज्यादा पसंद कर रहे हैं. इसी चीज का ख्याल रखते हुए सभी बाइक निर्माता कंपनी अपनी बाइक को स्पोर्ट्स लुक में पेश कर युवाओं के दिलों को धड़क रही है. अगर आप भी लेने वाले हैं कोई नई बाइक तो होंडा ने पेश की है सभी के दिलों को धड़कने के लिए एक नई स्पोर्ट बाइक.
इस बाइक की पूरी जानकारी डिटेल में देने से पहले आपको होंडा की इस बाइक का नाम बता देते हैं. होंडा की इस बाइक का नाम है Honda SP125 Sports Edition Bike
इस होंडा की स्पोर्ट बाइक का लुक इतना अमेजिंग है कि इसको देखकर ही युवा इसको खरीदने की प्लानिंग कर लेंगे. इसके अलावा इसमें मौजूद Features और Specfication एकदम न्यू और लेटेस्ट दिए है. वहीं इसमें मौजूद इंजन काफी तगड़ा है. तो आइए जानते है इस बाइक की फुल इन्फो पूरे विस्तार से.
Honda SP125 Sports Edition Price
ऑटो सेक्टर के टू व्हीलर क्षेत्र में इस होंडा की Honda SP125 Sports Edition Bike की कीमत रखी गई है 90,567 रुपये की (एक्स-शोरूम) कीमत से शुरू. वहीं ऑन रोड होने के बाद इसकी कीमत और भी बढ़ जाती है.
Honda SP125 Sports Edition Features Specification
Honda SP125 Sports Edition के फीचर्स में आपको सभी डिजिटल और लेटेस्ट फीचर्स मिलने वाले है.इसमें आपको यूएसबी चार्जिंग प्वाइंट, टर्न बाय टर्न नेविगेशन, हेडलैंप, फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट,डिजिटल क्लस्टर, डिजिटल स्पीड मीटर, डिजिटल कंसोल आदि जैसे सभी फीचर्स दिए जा रहे है.
Honda SP125 Sports Edition Engine
इंजन के मामले में इस बाइक के अंदर आपको तगड़ा दमदार वाला इंजन दिया गया है.इसके अंदर आपको मिलने वाला है एक 123.94 cc की क्षमता वाला सिंगल-सिलेंडर PGM-FI इंजन, जो कि 10.7 hp की पावर और 10.9 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने वाला है.