हिंदू धर्म में सूर्य ग्रहण को शुभ नही माना जाता है. ऐसा माना जाता है, कि जब भी सूर्य पर ग्रहण लगता है, तो नकारात्मक शक्तियां ज्यादा प्रबल हो जाती है. इस साल में ये दूसरा सूर्य ग्रहण है, जो कि अप्रैल के बाद से अब अक्टूबर के महीनें में लगने के लिए जा रहा है. आपको बता दें, कि भारत में ये सूर्य ग्रहण नही दिखनें वाला है. जिसमें कि सूतक काल भी इस दौरान नही होगा. ऐसे में आपको कुछ बातों का जरूरी ध्यान रखना है, ये है कुछ ध्यान में रखनें वाली बातें
क्या है सूर्य ग्रहण का महत्व
दरअसल, विज्ञान और धर्म दोनों में ही सूर्य ग्रहण को अलग अलग तरीके से बताया गया है. विज्ञान के अनुसार यदि हम इस प्रक्रिया को समझें, तो इसमें धरती और सूर्य के बीच में चंद्रमा की उपस्थिती के कारण से सूर्य की रोशनी पृथ्वी तक नही पहुंच पाती है. जिसे सूर्य ग्रहण कहा जाता है. ऐसे में आज यानि 14 अक्टूबर को रात के समय में 8 बजकर के 34 मिनट पर ये सूर्य ग्रहण प्रारंभ होने जा रहा है. वहीं ये रात के करीब 02 बजकर 25 मिनट पर खत्म होने वाला है. ऐसे में आपको जिन बातों का ध्यान रखना वो है यें
मन ही मन में करें भगवान का जाप
आपको बता दें, कि शास्त्रों के अनुसार सूर्य ग्रहण के दौरान पूजा पाठ करना शुभ नही होता है. इस दौरान धार्मिक चीजों का वहन वर्जित होता है. ऐसे में आप मन ही मन में भगवान का सिमरन या फिर जाप भी कर सकते है. सूर्य ग्रहण के समय में आप गायत्री मंत्र या फिर महामृत्युंजय मंत्र का जाप भी कर सकते है. जानकारी के लिए बता दें, कि इस समय में नकारात्मक ऊर्जा प्रबल होने के कारण बहुत से नुकसान हो सकते है. जिसमें आपको बचाव के लिए इन मंत्रो का जाप करना चाहिए.
सूर्य ग्रहण के दौरान बाहर जानें से ज्यादा से ज्यादा बचना चाहिए. इसके साथ ही बिना चश्मों के आपको कभी भी सूर्य ग्रहण को नही देखना चाहिए. हिंदू धर्म में ये मान्यता है, कि सूर्य ग्रहण के चलते आपको अपने बालों और नाखून नही काटनें चाहिए.