MG ZS EV की कीमत में भारी घटाव, जल्दी मौके पर मारे चौंका, जानें कीमत

Picsart 23 10 14 14 49 27 098

MG ZS EV : नई नई गाड़ियों के बीच अब MG ZS EV गाड़ी की कीमत में भारी गिरावट देखने को मिली है. अगर आप भी गाड़ी लेने का विचार कर रहे है तो अब मौका है आपके पास बहुत ही शानदार जिसके जरिए आप एक नई MG ZS Electric गाड़ी काफी बजट के साथ अपनी बना सकते है.

भारतीय ऑटो सेक्टर के टू व्हीलर सेक्शन में MG Motors की यह इलेक्ट्रिक गाड़ी सबसे पॉपुलर गाड़ी है, जिसका नाम है MG ZS EV गाड़ी. इसकी डिमांड और इसकी सेल्स हमेशा काफी हाई रहती है. तो आइए जानते है अब इसकी कीमत कितनी हो चुकी है. साथ ही इस इलेक्ट्रिक गाड़ी की पूरी जानकारी भी जान लेते है.

MG ZS EV Details

दोस्तों आपको बता दे, इन दोनों देश में फेस्टिवल सीजन जारी है और इसी को देखते हुए हर ओर सेल का सीजन भी जारी हो चुका है. ऑनलाइन से लेकर ऑफलाइन तक भारी भरकम ऑफर दिए जा रहे हैं. इसी कड़ी में एमजी मोटर द्वारा पेश की गई MG ZS EV गाड़ी पर भी कपड़ा डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है. आपको बता दें, अगर आप ये गाड़ी अभी लेंगे तो आपको लगभग 2.50 लाख रुपये की छूट इसपर मिल जाएगी.

MG ZS EV Price

अगर बात करें एमजी मोटर्स द्वारा पेश की गई इस नई इलेक्ट्रिक गाड़ी की कीमत के बारे में तो इंडियन ऑटो बाजार में इसकी कीमत 22.88 लाख रुपये से शुरू की गई है. इसके टॉप वेरिएंट के लिए आपको देने होंगे 25.90 लाख रुपये.

MG ZS EV Battery Details

एमजी जेडएस ईवी (MG ZS EV) की बैटरी पैक की जानकारी भी आपको पूरी डिटेल से देते है. इसमें आपको मिलेगी 50.3 kWh क्षमता वाली लिथियम आयन बैटरी, जिसकी क्षमता 174 बीएचपी की पावर और 280 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करने की होगी. वहीं अगर इस गाड़ी की रफ्तार की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक कार में अपको तकरीबन 461 किलोमीटर तक की ड्राइव रेंज प्रदान होने वाली है. इसके अलावा इसमें अपको तीन ड्राइव मोड मिलने वाले है. जिसमें पहला मोड है इको, दूसरा मोड है नॉर्मल और तीसरा मोड है स्पोर्ट्स मोड.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top