नई दिल्ली : ओप्पो और वीवो जैसे स्मार्टफोन को मात देने के लिए अब लॉन्च हुआ है Honor 90 5G Smartphone, इस फोन का लुक और डिज़ाइन काफी स्टाइलिश और ब्यूटीफुल दिया गया है. वहीं अगर आपको भी बेहद शोक है वीडियो लेने का और फोटो बनाने का तो आपके लिए ये Honor 90 5G Smartphone रहेगा एकदम बेस्ट.
इसके अलावा इस Honor 90 5G Smartphone के फीचर की जानकारी दे तो आपको कई सारे बेहतरीन फीचर्स इसमें मौजूद मिलने वाले है. कीमत के मामले में भी यह फोन एकदम बजट में रहने वाला है. पूरी जानकारी आइए जान लीजिए इस फोन की विस्तार से.
Honor 90 5G Smartphone Features Specification
ऑनर के इस स्मार्ट फोन में आपको मिलने वाली है एक बड़ी डिस्प्ले स्क्रीन. यह डिस्प्ले आपको 6.7 इंच की कर्व्ड OLED डिस्प्ले स्क्रीन मिलेगी. यह डिस्पले आपको गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ दी जा रही है, जो आपको 1.5K के रेजोल्यूशन के साथ मिल रही है. इसका रिफ्रेश रेट 120Hz के साथ दिया जायेगा. इसके अलावा इस फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 13 के आधार पर काम करने वाला है.
Honor 90 5G Smartphone Camera
कैमरा की अगर बात करें तो इस फोन के बैक साइड आपको ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल रहा है. प्राइमरी कैमरा इसका कैमरा 200MP का है. वहीं इसके फ्रंट में सेल्फी के लिए 50MP कैमरा दिया गया है.
Honor 90 5G Smartphone Battery
Battery के लिए इस हैंडसेट के तगड़ी बैटरी दी है जो 5000mAh बैटरी है, यह बैटरी आपको 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट में दी जा रही है.
Honor 90 5G Smartphone Price Offer
Honor 90 पर मिल रहा है तगड़ा प्राइस ऑफर्स जिसके जरिए आप सस्ते में यह फोन ले सकते है. अगर आप इस फोन का 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट लेंगे तो आपको इसकी कीमत 47,999 रुपये पढ़ने वाली hauz लेकिन आप इसे 35 फीसद की डिस्काउंट के साथ अपना बना सकते है, जिसके बाद यह फोन आपको ऑफर में मिलेगा 30,999 रुपये में.