Gold Price Today: पिछलें कई दिनों से ही सोने के दाम में लगातार इजाफा देखनें को मिल रहा है. जहां पर आज यानि 12 अक्टूबर, गुरूवार के दिन पर भी सोने के दाम में इजाफा दर्ज किया गया है. जल्द ही त्योहारों का सीजन शुरू होने जा रहा है. जिसमें लोग अक्सर सोने की खरीदारी करते है. ऐसे में बाजारों में भी सोने की मांग में इजाफा देखनें को मिल सकता है.
क्या है आज सोने का भाव
आज कि अगर बात की जाए, तो मार्केट में 22 कैरेट कि कैटेगरी में 10 ग्राम सोने का भाव 300 से 450 के इजाफे के साथ 54,000 रूपये पर ट्रेड कर रहा है. वहीं पर 24 कैरेट की श्रेणी में आज 10 ग्राम सोने कि कीमत 59,000 से भी ज्यादा हो चुकी है. सिल्वर के दामों को अगर देखा जाए, तो आज चांदी के कोई बदलाव देखनें को नही मिला है. आज चांदी का दाम प्रति किलो पर 72,600 रूपये पर ही ट्रेड कर रहा है. आइए जानते है, शहरों में सोने की कीमतों के बारें में
दिल्ली में क्या भाव बिक रहा है सोना
राजधानी कि अगर बात की जाए तो यहां पर 22 कैरेट गोल्ड की कीमतें 10 ग्राम सोने पर 54,150 रूपये के दाम पर ट्रेड कर रही है. साथ ही में 24 कैरेट में 10 ग्राम सोने की कीमत 59,060 रूपये पर जा पहुंची है.
मुंबई में गोल्ड का प्राइस
मुंबई में गोल्ड को खरीदनें के लिए आज 22 कैरेट गोल्ड में 10 ग्राम पर आपको 54,000 रूपये कि कीमत अदा करनी पड़ सकती है. वहीं 24 कैरेट गोल्ड के लिए यहां पर प्रति 10 ग्राम सोने कि कीमतें 58,910 रूपये तक की हो गई है.
चेन्नई में सोने का दाम
अन्य बड़े शहरों को देखतें हुए चेन्नई में आज 22 कैरेट गोल्ड का प्राइस प्रति 10 ग्राम पर 54,150 रूपये पर कारोबार करता दर्ज हुआ है. इसके साथ ही में 24 कैरेट गोल्ड के लिए यहां पर प्रति 10 ग्राम के लिए 59,070 रूपये कि कीमत चुकानी पड़ सकती है.