नई दिल्ली : युवा आजकल स्पोर्ट बाइक लेना पसंद कर रहे हैं. ऐसे में हर एक बाइक निर्माता कंपनी अपनी स्पोर्ट लुक वाली बाइक पेश कर ग्राहकों के दिलों में जगह बनाने की कोशिश में है. इसी बीच अब होंडा ने लॉन्च की है अपनी अमेजिंग लुक वाली नई स्पोर्ट्स बाइक. पूरी जानकारी देने से पहले आपको होंडा की इस नई स्पोर्ट्स बाइक का नाम बता देते है.
इस होंडा बाइक का नाम है Honda SP 125 Sports Edition इसका लुक युवाओं को काफी पसंद आ रहा है. वहीं इसमें मिलने वाले फीचर्स और स्पेसिफिकेशन सभी के दिलों को जीत रहे है. इसका इंजन भी एकदम फाड़ू और तगड़ा सॉलिड दिया है. आइए जानते है इस बाइक का प्राइस और इसपर मिल रहा ऑफर भी.
Honda SP 125 Sports Edition Price
पूरी जानकारी इस बाइक की देने से पहले आपको इस बाइक का प्राइस बता देते है. आपको बता दें इस बाइक को आप इंडियन ऑटो सेक्टर में 90,576 रुपये से शुरू मिलेगी, जो की एक्सशोरूम कीमत है. वहीं ऑन रोड प्राइस इसका 1,04,285 रुपये तक पढ़ने वाला है. अगर आप इसको पूरे पैसे देकर नहीं लेना चाहते, तो इसको आप आसान फाइनेंस पर भी खरीद सकते है. फाइनेंस प्लान के जरिए आप इस बाइक को केवल 25 हजार रुपये की डाउन पेमेंट पर खरीद सकते है. पूरी जानकारी आइए फाइनेंस प्लान की देते है.
Honda SP 125 Sports Edition। Finance Plan
इस बाइक के अगर फाइनेंस प्लान की जानकारी दे तो आपको बता दें अगर आप इस बाइक को फाइनेंस पर ले रहे है तो ऑनलाइन डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर के हिसाब से आपको बैंक को लोन पर 9.7 प्रतिशत की वार्षिक दर देना होगा. यह लोन आपको 3 साल तक देना है. साथ ही 25 हजार रुपये डाउन पेमेंट करनी है. वहीं किस्त आपको उसकी हर महीनें 2,547 रुपये की देनी है.
Honda SP 125 Sports Edition Engine
इंजन के मामले में इसमें आपको कंपनी द्वारा दिया जा रहा है एक 123.94 सीसी का 4 स्ट्रोक एसआई इंजन, जो सिंगल सिलेंडर इंजन है. यह इंजन आपको 10.87 पीएस की अधिकतम पावर और 10.9 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करने वाला है.