नई दिल्ली : इंडियन ऑटो सेक्टर के अंदर एक से बढ़कर एक शानदार गाड़ी आपको मौजूद मिल जाएगी. हर एक गाड़ी ग्राहकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बनाई गई है. वहीं इन दिनों सावन सीटर गाड़ियों का क्रेज काफी देखने को मिल रहा है. सेवन सीटर गाड़ियों की सेल भी काफी दनादन होती हुई नजर आ रही है. ऐसे में सभी कार निर्माता गाड़ियां अपने पुराने मॉडल को भी अपडेट कर पेश कर रही हैं ताकि उनकी सेल्स में भी उछाल आए.
ऐसे में मारुति सुजुकी ने भी बाजी मारते हुए अपनी एक गाड़ी को अपडेट गाड़ी पेश किया है. इस बात मारुति द्वारा लॉन्च हुई है New Generation Maruti Ertiga कार, इसका लुक काफी सुंदर दिया गया है. इंटीरियर में भी इसके आपको नए-नए फीचर्स आधुनिक वाले मिलेंगे. इसके अलावा इसका इंजन धांसू तगड़ा और पावरफुल दिया गया है जो बाकी गाड़ियों को टक्कर देगा. आइए जान लीजिए इस मारुति की Maruti Ertiga की फुल जानकारी.
New Generation Maruti Ertiga Details
बता दें, इस नई New Generation Maruti Ertiga का मायलग आपको कंपनी द्वारा दावा है 26kmpl तक का माइलेज प्रदान होगा. वहीं इसमें आपको सभी डिजिटल और एडवांस स्मार्ट फीचर्स दिए जायेंगे. इसके अंदर आपको इमरजेंसी ब्रेक, एयर बैग, सीट बेल्ट रिमाइंडर, लो फ्यूल इंडिकेटर, ऑटो क्लाइमेट चेंज, ऑटो एसी, डिजिटल क्लस्टर, डिजिटल स्पीड मीटर, डिजिटल कंसोल, कैमरा व्यू, पार्किंग सेंसर, चाइल्ड लॉक आदि जैसे सभी आधुनिक फीचर्स दिए जा रहे है.
New Generation Maruti Ertiga Engine
मारुती सुजुकी अर्टिगा के अंदर आपको तगड़ा वाला पावरफुल इंजन दिया है, इसकी जानकारी भी आपको बता देते है. इसमें आपको माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी वाला 1.5-लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन दिया जा रहा है. इसके अलावा सीएनजी किट भी इसमें कंपनी की ओर से दी जा रही है फिट कर के. पेट्रोल पर यह इंजन 20.51 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देने वाला है. वहीं सीएनजी में इसमें आपको 26.11 किलोमीटर तक का माइलेज प्रदान होगा.यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड के साथ है जबकि पेट्रोल वाला इंजन 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ है.पेट्रोल इंजन की अगर बात करें तो यह गाड़ी पेट्रोल पर 103 पीएस पावर और 136.8 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगी और सीएनजी पर इसमें आपको 88 पीएस पावर और 121.5 एनएम जनरेट मिलेगा.
New Generation Maruti Ertiga Price
कीमत की जानकारी भी आपको बता दें इस New Generation Maruti Ertiga की कीमत ऑटो सेक्टर में 8.64 लाख रुपये से शुरू होकर 13.08 लाख रुपए तक है. जो इसकी (एक्स-शोरूम) कीमत है.