नई दिल्ली : इंडियन ऑटो सेक्टर में हीरो की गाड़ियां खूब धमाल कर रही है. इसी बीच हीरो की Hero Karizma XMR Bike ने अपने बिंदास लुक के साथ एंट्री कर सबको हक्का बक्का कर डाला है. इस बाइक का स्पोर्ट्स लुक सभी के दिलों पर जादू करता हुआ दिख रहा है. वहीं इस नई हीरो की Hero Karizma XMR Bike में आपको दनादन फीचर्स दिए जा रहे है.
इसके अलावा इस हीरो Hero Karizma XMR में आपको इंजन एकदम फाड़ू और सॉलिड दिया जा रहा है. अगर आप इसको लेने वाले है तो जानकारी जान लीजिए पूरी. इसकी कीमत किसके फीचर्स और इसका इंजन आइए जान लीजिए पूरी डिटेल.
Hero Karizma XMR की कीमत
कीमत की जानकारी भी आपको पूरी डिटेल से देते है. बता दें इस Hero Karizma XMR Bike की बुकिंग इंडियन ऑटो सेक्टर में शुरू हो चुकी है. अगर आप इसको बुक करने वाले है तो इसके लिए आपको 13,688 रुपए का टोकन लेना है. जिसके बाद आपकी यह बाइक बुक हो जायेगी. अनुमान है कि इस बाइक की डिलीवरी इसी महीने तक होने वाली है ऐसी संभावना जताई जा रही है. वहीं कीमत के मामले में आपको बता दें इस बाइक की कीमत हीरो कंपनी ने 1,72,900 रुपये से शुरू की है. यह कीमत इसकी शो रूम प्राइस कीमत है.
Hero Karizma XMR के इंजन की डिटेल्स
Hero Karizma XMR के इंजन की डिटेल्स की जानकारी भी आपको दे देते है. इस नई Hero करिज्मा एक्सएमआर (Hero Karizma XMR) में आपको दिया जा रहा है एक लिक्विड-कूल्ड तकनीक पर आधारित वाला 210 सीसी का सिंगल-सिलेंडर इंजन. यह इंजन आपको 25.5 bhp की अधिकतम पावर और 20.4 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम रहने वाला है.
Hero Karizma XMR Bike के सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की जानकारी भी आपको दे देते है. सभी फीचर्स इसके न्यू और आधुनिक दिए जा रहे है. इसमें आपको ब्रेक सिस्टम में डुअल-चैनल एबीएस स्टैंडर्ड फंक्शन दिया है. इसके अलावा इसमें यूएसबी चार्जिंग प्वाइंट, टर्न बाय टर्न नेविगेशन, कॉल एंड एसएमएस अलर्ट, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, इमरजेंसी ब्रेक जैसे सभी फीचर्स दिए है.