आपको बता दें, कि हिंदू धर्म में नवरात्रों कि काफी ज्यादा मान्यता है. लोग इन दिनों में व्रत रखकर माता को प्रसन्न करते है. इस साल में 15 अक्टूबर से इन नवरात्रों की शुरूआत होने जा रही है. ऐसा कहा जाता है, कि जो कोई भी जातक पूरे भक्ति भाव के साथ इन नवारात्रों के व्रतों को रखता है. उसकी जीवन में सुख और समृद्धि का वास होने लग जाता है. इस साल अगर आप भी नवरात्रों के व्रत रखनें के लिए जा रहे है, तो कुछ खास बातें है, जिनका आपको ध्यान रखना है, तो आइए जानते है.
मंदिर में करें कलश की स्थापना
आपको बता दें, कि मंदिर में कलश की स्थापना के बाद से ही व्रत की शुरूआत की जाती है. जिसमें आपको जिस दिन नवरात्रों की शुरूआत होती है, उसी दिन पर कलश को रखना होता है.
अखंड जोत का रखें ध्यान
अगर आप नवरात्रों के व्रत को रखतें है, तो आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए, कि आप अपने मंदिर में अखंड जोत को ही जलांए. शुरूआती नवरात्री व्रत से लेकर के अंतिम व्रत तक आपको नवरात्रों की इस अखंड जोत को जलाना चाहिए. इसके साथ ही आपको ये ध्यान रखना चाहिए, कि आप सुबह और शाम दोनों समय पर माता की पूजा अर्चना पूरे भक्ति भाव के साथ करें. अगर आप इस तरह से माता की अर्चना करते है, तो आपकी सभी मनोकामना की पूर्ति होती है.
इन चीजों को करें अर्पित
व्रत के 9 दिनों में आपने रोजाना माता के 9 अवतारों को श्रृंगार, लाल रंग का चोला और लाल रंग के कोई भी फूल जरूर अर्पित करनें चाहिए. ऐसा करने से माता की कृपा आपके घर पर सदा सदा के लिए बनी रहती है.
ध्यान में रखनें योग्य कुछ जरूरी बातें
जब भी आप नवरात्रों के व्रत रखतें है, तो आपको अपने घर में साफ सफाई बहुत अच्छे तरीकें से रखनी चाहिए. वहीं आपको बालों और कटवाने से बचना चाहिए.