नई दिल्ली : महंगाई आसमान छू रही है, तो वहीं पेट्रोल के दाम भी लगातार उछाल पर है. ऐसे में ग्राहक ऐसे ही बाइक लेना पसंद कर रहा है जो कम पेट्रोल में ज्यादा चले. तो अगर आप भी लेने की सोच रहे हैं एक ऐसी बाइक, जो ज्यादा माइलेज देने में सक्षम रहे. तो हीरो की हीरो एचएफ डीलक्स आपके लिए रहेगी एकदम बेस्ट.
अगर आप इस बाइक को शो रूम पर लेने जाएंगे, तो इसके लिए आपको 80 हजार तक का बजट करना पड़ेगा. लेकिन अब आपको इतने पैसे जमा करने की कोई जरूरत नहीं है. आप सेकंड हैंड मॉडल भी काफी सस्ते में अच्छी कंडीशन में ले सकते है.
बता दें ऐसे कई लोग है जो सेकंड हैंड हीरो एचएफ डीलक्स को ढूंढ रहे हैं. तो अब आप अपनी यह तलाश बंद कर दीजिए, क्योंकि हम आपको इस खबर में बताने वाले हैं कुछ ऐसी वेबसाइट, जहां पर आपको अच्छी कंडीशन में हीरो एचएफ डीलक्स मिलने वाली है वह भी कम कीमत में.
यहां से खरदें Hero HF Deluxe मात्र इतने में
हीरो एचएफ डीलक्स का अच्छी कंडीशन वाला एकदम मेंटेन मॉडल आप ₹20,000 की कीमत में खरीद सकते हैं. इसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है. आप इस बाइक के मॉडल को अपने लैपटॉप कंप्यूटर या फोन में ही देख सकते हैं. सबसे पहले आपको इसके लिए आईएलएक्स olx वेबसाइट पर जाना है, यहां आपको हीरो की Hero HF Deluxe का 2016 मॉडल मिल रहा है, जो की दिल्ली के नंबर पर मिलेगा. बाइक एकदम अच्छी कंडीशन में है.
इसके अलावा बाइक देखो Bikedekho ऑनलाइन वेबसाइट पर भी एक 2018 मॉडल लिस्ट है, जिसको आप 25 हजार में अपना बना सकते है. बाइक का रजिस्ट्रेशन नंबर आपको नोएडा का मिलेगा.
दोनों मॉडल अच्छी कंडीशन में दिए जा रहे है. जो की बेहद किफायती कीमत में मिलेंगे, तो आप देर किए बिना इस मॉडल को करें ऑर्डर.