नई दिल्ली : भारतीय ऑटो सेक्टर में आजकल हर एक गाड़ी की बिक्री काफी तेजी से हो रही है. ऐसे में अगर आप भी लेने की सोच रहे है, कोई गाड़ी तो बस आपको जरूरत पढ़ेगी केवल एक लाख रुपए की. जी हां दोस्तों इन दिनों मारुति की Maruti Alto की सेकंड हैंड गाड़ी काफी तेजी से बिक्री कर रही है, ऐसे में आप एक अच्छी कंडीशन वाली मारुति अल्टो सिर्फ एक लाख की कीमत में खरीद सकते हैं. तो आइए जाते हैं कहां से आपको मात्र ₹1,00,000 से भी काम में गाड़ी मिल जायेगी.
सस्ते में खरीदें Maruti Alto
अगर आप मारुति की Maruti Alto लेने का विचार करेंगे तो इस कार की कीमत आपको बाजार में लगभग 5 लाख रुपये से शुरू मिलेगी, लेकिन ऐसी कई ऑनलाइन वेबसाइट है जहां एकदम अच्छी कंडीशन वाली पुरानी गाड़ियों को आप खरीद सकते है. वो भी कम बजट के साथ. तो आइए जानते है उस ऑनलाइन वेबसाइट की जानकारी.
Carwale वेबसाइट से खरीदें ऑल्टो
Online वेबसाइट Carwale वेबसाइट पर ऑल्टो गाड़ी का एक 2010 मॉडल Maruti Suzuki Alto LXi BS-III को लिस्ट किया गया है. यह गाड़ी 74,500 किलोमीटर तक चल चुकी है, गाड़ी आपको नोएडा में मिलेगी. यहां इसकी कीमत 95,000 रुपये रखी गई है.
इसके अलावा इसी Carwale वेबसाइट पर आपको 2010 मॉडल लिस्ट मिलेगा. यह मॉडल Maruti Suzuki Alto LXi CNG मॉडल है. यह कार 91,000 किलोमीटर तक चल चुकी है. जिसकी कीमत यहां पर 1 लाख रुपये रखी गई है.
तो अगर आप भी एक लाख तक के बजट में मारुति की Maruti Alto अच्छी कंडीशन में लेने वाले है, तो यह मौका है बहुत ही शानदार, जिसके तहत आप यह बेहतरीन अच्छी कंडीशन वाली गाड़ी को अपना बना सकते है. तो बिना देरी किए मौका न गवाएं घर लाएं मारुति ऑल्टो अच्छी कंडीशन में कम दाम के साथ.