Health News : कोलेस्ट्रॉल बढ़ने की समस्या अगर किसी भी व्यक्ति को हो जाती है, तो वह धीरे-धीरे खतरनाक बीमारी के रूप में साबित हो जाती है. कोलेस्ट्रॉल बढ़ने से हार्ट की बीमारी भी उत्पन्न होने लगती है. तो आईए जानते हैं आपको किन चीजों से दूर रहना होगा अपने कोलेस्ट्रॉल को लेवल में करने के लिए. अगर आप इन सभी चीजों से दूर रहेंगे तो आपका कोलेस्ट्रॉल लेवल एकदम ठीक रहेगा, लेकिन अगर आप इसका सेवन करेंगे तो दोगुनी तेजी से आपका कोलेस्ट्रॉल लेवल बढ़ जाएगा.
जंक फूड से रहें दूर
अक्सर बाहर का खाना हमारे शरीर को कई सारी बीमारियां दे जाता है. ऐसे ही जंक फूड अगर आप सेवन करते हैं तो इससे कोलेस्ट्रॉल बढ़ने की समस्या हो जाएगी. अगर आप भी जंग फूड के शौकीन है तो इससे दोगुनी तेजी से आपका कोलेस्ट्रॉल बढ़ सकता है जो आगे जाकर आपको कई सारी बीमारियों से ग्रस्त कर देगा.
मीट
यह बात तो आप सभी जानते हैं कि मांस मछली खाने से प्रोटीन की कमी पूरी होती है. लेकिन अगर आप रोजाना मांस मछली का सेवन करेंगे तो यह आपके कोलेस्ट्रॉल को बढ़ाने में काम करेगा. तो जितना हो सके उतना कम ही मांस का सेवन करें.
मक्खन और पनीर बड़ा देगा कोलेस्ट्रॉल
मक्खन घी पनीर जैसी चीज हमारी सेहत के लिए काफी अच्छी मानी जाती है. लेकिन अगर आप इसका अधिक मात्रा में सेवन करेंगे तो इससे बेड कोलेस्ट्रॉल बढ़ जाएगा.
मीठी चीजों से रहे दूर
कोलेस्ट्रॉल के मरीजों के लिए मीठी चीज खाना जहर से काम नहीं है. अगर आप मीठी चीज का सेवन करेंगे तो इससे आपका कोलेस्ट्रॉल लेवल और भी बढ़ जाएगा. इसके बाद आपकी सेहत में और खराबी हो जाएगी.
तला हुआ खाना हानिकारक
अगर आपको भी कोलेस्ट्रॉल की समस्या है और ऐसे में आप तला भुना हुआ खाना ज्यादा ले रहे हैं. तो यह आपके हार्ट के लिए काफी हानिकारक हो सकता है.