Health Care Workers Protesting In America: खबरों के हवालें से, ये बात सामने आई है, कि अमेरिका में हजारों हेल्थ केयर वर्कर्स की भीड़ सड़कों पर हड़ताल करती देखी जा रही है. जहां पर अमेरिका के बड़े बड़े राज्य जैसे वर्जीनिया, कैलीफाॅर्निया के साथ ही कई बड़े शहरों से लोगों की भीड़ का सड़कों पर धरना दे रही है. ये जमावड़ा देश के हेल्थ केयर वर्कर्स का बताया जा रहा है. जहां पर तकरीबन 75,000 से भी ज्यादा हेल्थ केयर वर्कर्स सड़कों पर स्टाफ की कमी होने की वजह से और साथ ही साथ वेतन में कमी होने के कारण से हड़ताल करने पर उतारू हो चुके है. बुधवार से सड़को पर हजारों लोगों की भीड़ जमा है.
कैसर परमानेंट के कई अस्पतालों में लोगों ने जारी किया धरना
जानकारी है, कि देश भर में हजारों लोगों की भीड़ कैसर परमानेंट के अस्पतालों में भी नारेबाजी कर रही है. आपको बता दें, कि कैसर परमानेंट देश के बड़े हेल्थ केयर सिस्टम और साथ ही में बिमाकर्ताओं की गिनतियों में आता है. जिसके अंदर अमेरिका देश में तकरीबन 39 अस्पताल शामिल है.
70 हजार से भी ज्यादा हेल्थ केयर वर्कर्स कर रहे है हड़ताल
वेतन और स्टाफ में कमी को लेकर के ये बड़ी हड़ताल अमेरिका के विभिन्न राज्यों से चलाई जा रही है. जहां बढ़ चड़ कर के लोग प्रदर्शन कर रहे है. आपको बतादें की हाल ही तौर पर कैसर परमानेंट जिसके तहत करीबन 85 हेल्थ केयर वर्कर्स आते है. उन्होनें अमेरिका के राजय जैसे कैलीफाॅर्निया, वाशिंगटन, कोलोराडो और ओरेगन से लोगों को तीन दिन की जगह पर एक दिन की हड़ताल के लिए मंजुरी दे दी गई है.
ये सभी हेल्थ केयर वर्कर्स है शामिल
आपको बता दें, इस हड़ताल में शामिल हो रहे हेल्थ केयर वर्कर्स में ज्यादातर स्वास्थय में सहायक लोग, नर्सें, रेडियोलाजी में मददगार लोग, एक्स रे, सर्जिकल वर्कर्स और साथ ही अल्ट्रासाउंड सोनोग्राफर जैसे वर्कर्स है. इसके साथ ही इस धरनें में डाॅक्टर शामिल नही है. बताया जा रहा है,इस समय के दौरान अपातकालीन अस्पताल खुलें रहने की संभावना है. इसके साथ ही कंपनी का बयान जारी हुआ है, जहां पर उन्होनें बताया है कि इन कर्मचारियों की जगह पर दूसरें कर्मचारियों की नियूक्ति की जा रही है. जिसमें थोड़ी देरी हो सकती है.