Gold Price Today: त्योहारों का सीजन काफी नजदीक है. जिसके बाद से शादियां भी शुरू होने वाली है. ऐसे में हर कोई थोड़ा या फिर ज्यादा गोल्ड जरूर खरीदता है. तो अगर आप भी इन दिनों गोल्ड खरीदनें की सोच रहे है, ये समय आपको लिए बिलकुल परफेक्ट साबित हो सकता है. दरअसल, इस समय में सोने के दामों में भारी गिरावट देखनें को मिल रही है. अभी कुछ समय पर जहां पर सोना 60,000 से भी ज्यादा के दामों पर ट्रेड कर रहा था. वहीं पर अब सोने के दाम तेजी से गिर रहे है. 24 कैरेट सोने के दाम 10 ग्राम पर आज 500 से 800 रूपये तक की गिर गए है. जहां पर गोल्ड आज 57,000 रूपये पर कारोबार कर रहा है. इसके साथ ही चांदी के दामों में भी गिरावट देखनें को मिली है, जहां पर अब चांदी के दाम तकरीबन 71,000 प्रति किलो पर ट्रेड कर रहे है.
जानिए इन राज्यों कितना सस्ता हुआ सोना
दिल्ली में क्या है सोने का दाम
अगर आप राजधानी में निवास करते है, तो आपको बता दें कि यहां पर 22 कैरेट गोल्ड प्रति 10 ग्राम के दाम 52,750 रूपये के दाम से बेचें जा रहे है. इसके साथ ही 24 कैरेट के प्रति 10 ग्राम सोना यहां पर 57,530 रूपये के दाम पर कारोबार कर रहा है.
अहमदाबाद में क्या है गोल्ड का प्राइस
गुजरात के अहमदाबाद कि अगर बात की जाए, तो यहां पर 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 57,720 रूपये के हिसाब से है. जो की राजधानी से कुछ रूपये ज्यादा है. इसके साथ ही 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत यहां पर 53,650 रूपये तक की बताई जा रही है.
मुंबई में क्या चल रहा है सोने का भाव
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में आज यानि 4 अक्टूबर को 22 कैरेट सोना खरीदनें के लिए 52,590 रूपये तक की कीमत को चुकाना पड़ सकता है. इसके साथ ही 24 कैरेट गोल्ड की कीमतें यहां पर प्रति 10 ग्राम के लिए 57,370 रूपये तक की है.
इन फेक्टर की मदद से तय होता है गोल्ड का भाव
बात करें अगर सोने के भाव को तय करने की तो, इसके पीछे दो फेक्टर होते है. जो की काफी अहम मानें जातें है. पहला फेक्टर है, सप्लाई का वहीं दूसरर फेक्टर का डिमांड का. जैसे ही गोल्ड कि सप्लाई में इजाफा होता है, वैसे ही गोल्ड की कीमतों में गिरावट आ जाती है. इसके साथ ही इसकी डिमांड में बढ़ोतरी होेने पर इसके प्राइस बढ़ जाते है.