नई दिल्ली : आज के इस दौर में हर कोई यही चाहता है कि उसके बाद खुद की एक गाड़ी हो ताकि वह आसानी से कहीं भी जा सके. लेकिन नई-नई गाड़ियां जहां एक तरफ लॉन्च हो रही है तो वहीं दूसरी तरफ इसकी कीमत हर कोई अफोर्ड नहीं कर सकता. इसी बीच ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में अच्छी कंडीशन वाली सेकंड हैंड गाड़ियों की बिक्री भी मार्केट में लगातार हो रही है.
अगर आप भी अच्छी कंडीशन वाली सेकंड हैंड गाड़ी लेने वाले हैं तो आप एकदम सही खबर पर आए हैं. भारतीय ऑटो सेक्टर में मारुति की गाड़ियां सबसे ज्यादा बिकती है. ऐसे में चाहे नई गाड़ी हो या फिर पुरानी, मारुति की मारुति वेगनर काफी पॉपुलर और काफी चर्चा वाली गाड़ी है. इस मॉडल की नई और पुरानी गाड़ियां अच्छी बिक्री कर रही है. अगर आप Maruti WagonR का अच्छी कंडीशन वाला यूज्ड मॉडल लेने की सोच रहे है तो अब आप केवल 1 से 1.5 लाख तक की कीमत में इसके मालिक बन सकते है. तो आईए जानते हैं कहां पर आपको मारुति की मारुति वेगनर अच्छी कंडीशन में कम चली हुई सस्ते में मिलेगी.
सस्ते में लाएं घर Maruti WagonR
दोस्तों अगर आप नई Maruti WagonR लेने के लिए मारुति के शो रूम पर जायेंगे, तो इसके लिए आपको 6 से 8 लाख रुपये तक का बजट मेंटेन करना होगा. लेकिन आप इस गाड़ी का सेकंड हैंड मॉडल सस्ते में ऑनलाइन वेबसाइट Carwale पर ले सकते है, वो भी एकदम अच्छी कंडीशन में. आईए जानते है कौनसा मॉडल आपको कितने में इस वेबसाइट पर दिया जा रहा है.
ऑनलाइन खरीदें Maruti WagonR इतने में…
ऑनलाइन वेबसाइट Carwale वेबसाइट पर आप यूज्ड मारुति वैगनआर (Maruti WagonR) का एकदम अच्छी कंडीशन में मेंटेन 2010 मॉडल खरीद सकते है. यहां इस मॉडल की कीमत रखी गई है 1.56 लाख रुपये. यह गाड़ी आपको 50,996 किलोमीटर चली हुई मिलेगी.
इसके अलावा एक और मॉडल Carwale ऑनलाइन वेबसाइट पर लिस्ट है मारुति वैगनआर (Maruti WagonR) का, जो 2010 मॉडल है. लेकिन यह गाड़ी 85,000 किलोमीटर तक चली हुई है, इसकी कीमत 1.6 लाख रुपये रखी है.