अगर आप एक नई किफायती स्मार्टवॉच खरीदने की सोच रहे हैं तो बोल्ट ऑडियो ने भारत में अपनी नई वॉच को लॉन्च किया है। इसका प्रीमियम डिजाइन और फीचर्स आपको पसंद आ सकते हैं। आइये जानते है इसकी कीमत
टेक दुनिया में ब्लूटूथ कॉलिंग, फिटनेस और स्पोर्ट आदि फीचर्स के साथ स्मार्टवॉच उपलब्ध है। एक से बढ़कर एक डिजाइन और फीचर्स की स्मार्टवॉच भारतीय टेक बाजार में आ गई हैं। इनमें अब मैक्सिमा की एक और नई स्मार्टवॉच शामिल हो गई है।Boult Striker: बोल्ट ऑडियो ने भारत में अपनी नई स्मार्टवॉच बोल्ट स्ट्राइकर को लॉन्च किया है। इसकी कीमत 2000 रुपये से भी कम है…
बोल्ट ऑडियो ने भारत में अपनी नई स्मार्टवॉच बोल्ट स्ट्राइकर को पेश किया है। कंपनी ने इस स्मार्टवॉच को धांसू फीचर्स के साथ पेश किया है। वहीं, इसकी कीमत भी 2000 रुपये से कम रखी गई है। चलिए विस्तार से जानते हैं बोल्ड के इस नई स्मार्टवॉच के बारे में…
Boult Striker SmartWatch की खासियत
डिस्प्ले की बात करें तो बोल्ट के इस नई स्मार्टवॉच में
1.3 इंच के एचडी स्क्रीन के साथ राउंड डायल है और इसमें विशेष माइक और स्पीकर के साथ ब्लूटूथ कॉलिंग की सुविधा भी है। इससे उपभोक्ता को सीधे घड़ी से कॉल करने और सुनने की सुविधा मिलती है। साथ ही, डायल नंबर दिखाई देते हैं और वे अपने पसंदीदा कॉन्टैक्ट्स को सेव भी कर सकते हैं।
बैटरी की क्या सुविधा
इसमें दी गई बैटरी को लेकर दावा किया गया है कि फुल चार्ज में यह 7 दिन तक बिना रूके चलती है। यह 2 घंटे में फुल चार्ज भी होती है। इसमें स्मार्ट हेल्थ मॉनिटरिंग सेंसर्स, वॉटर रेसिस्टेंस, क्लाउड-बेस्ड वॉच फेसेस और विभिन्न स्पोर्ट्स मोड हैं। Boult Audio Striker तीन रंगों में उपलब्ध है जिनमें ब्लैक, ब्लू और क्रीम शामिल हैं। Boult Audio Striker को फ्लिपकार्ट और boultaudio वेबसाइट से 1,799 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है।
Boult Audio Striker में 150 से अधिक क्लाउड फेसेज भी हैं, जिससे आप अपनी स्मार्ट वॉच के डायल पर रोज नया लुक पा सकते हैं। इसमें 100 से अधिक स्पोर्ट्स मोड्स भी मिलते हैं। इसमें ब्लूटूथ 5.1 है और इसमें सात दिन की बैटरी लाइफ, 20 दिन की स्टैंडबाई है। वॉच को वॉटर रेसिस्टेंट के लिए आईपी67 की रेटिंग मिली है।
हेल्थ मॉनिटरिंग:
बोल्ट ऑडियो की स्ट्राइकर स्मार्ट वॉच में हेल्थ मॉनिटरिंग सुविधा भी है। इसमें 24X7 हार्ट रेट मॉनिटर, SpO2 ब्लड ऑक्सीजन सैचुरेशन मॉनिटर, ब्लड प्रेशर मॉनिटर, स्लीप मॉनिटर, पानी पीने और बैठने के रिमाइंडर्स जैसे हेल्थ फीचर्स मिलते हैं। इनके अतिरिक्त, इसमें मेन्स्ट्रूअल साइकल ट्रैकिंग सिस्टम भी है।
कितनी हैं कीमत
बोल्ट स्ट्राइकर फिलहाल फ्लिपकार्ट और बोल्ट की वेबसाइट पर क्रीम, ब्लू और ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इंट्रोडक्टरी ऑफर के तौर पर इसकी कीमत 1499 रुपये है। जो की अभी तक की स्मार्ट वॉच मैं सबसे कम और किफायती वॉच बताई जा रही हैं।।