JEE MAIN EXAMS 2024:देश की नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने हाल ही में 2024 के लिए जेईई मेन की डेट घोषित कर दी है। एनटीए के मुताबिक अगले साल की 24 जनवरी से 1 फरवरी से शुरू की जाएगी। जिसके बाद april में 1 से 15 के बीच दूसरा सेशन शुरू होने की संभावना है। आपको बता दें की रजिस्ट्रेशन दिसंबर की शुरुआत में खुल सकता है।
जेईई मेन परीक्षा में शामिल होने के लिए आप ऑफिसियल वेबसाइट पर अप्लाई कर सकते हैं वेरिफिकेशन मैसेज के लिए आपको ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर की जरुरत पड़ेगी। इसके अलावा आपको 10th और 12th क्लास की मार्कशीट,पासिंग सर्टिफिकेट, आधार कार्ड की डिटेल्स, स्कैन किए गए सिग्नेचर की फोटो,परीक्षार्थी फोटो, जाति प्रमाण पत्र और विकलांगता प्रमाण पत्र जैसे दस्तावेजों की जरूरी होगी।
कैंडिडेट्स आवेदन करते समय यह देना होगा की वह जो फोटो अपलोड करेंगे नयी होनी चाहिए। साथ ही सिग्नेचर और फोटो JPG/JPEG फॉर्मेट में होनी चाहिए। फोटो का साइज 10KB से 200KB के बीच होना चाहिए। इसके साथ ही सिग्नेचर का साइज 4KB से 30KB के बीच होनी चाहिए। उनके जाति और डिसेबिलिटी सर्टिफिकेट स्कैन कॉपी का साइज पीडीएफ में 50KB से 300KB के बीच होना चाहिए।
JEE मेन में आवेदन के लिए उम्मीदवारों को अनारक्षित,जनरल,EWS वर्ग के पुरुष ऍप्लिकैंट्स को 1,000 रुपये और महिला ऍप्लिकैंट्स को 800 रुपये की फीस भरना होगा। SC,अनुसूचित जनजाति ST और डिसैबल क्लास के कैंडिडेट्स के लिए एप्लीकेशन फीस 500 रुपये है। JEE मेन परीक्षा के दोनों सेशन के लिए एप्लीकेशन फॉर्म जारी किए जाएंगे। जिन उम्मीदवारों ने पहले सेशन में फीस देने के बाद, दूसरे सेशन में फीस भुगतान नहीं करना पड़ेगा।
जेईई मेन परीक्षा कंप्यूटर आधारित होती है, इसमें 2 पेपर्स होते हैं। बीटेक और बीई के लिए पेपर १ होता है, जबकि बीआर्च के लिए पेपर 2 दिया जाता है। बीटेक पाठ्यक्रम के लिए, परीक्षा में गणित, भौतिक विज्ञान, और रसायन विज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। बीआर्च पाठ्यक्रम के लिए, गणित, सामान्य योग्यता, और ड्राइंग से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। दोनों परीक्षाएं हिंदी, अंग्रेजी, गुजराती, असमिया, बंगाली, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु, और उर्दू भाषा में आयोजित की जाती हैं।