Toyota & Suzuki Partnership:जापान की कार निर्माता कंपनी टोयोटा ने भारत में प्रोडक्शन बढ़ाने के लिए एक और कार प्लांट स्थापित करने का निर्णय लिया है। आपको बता दें की टोयोटा का यह भारत में तीसरा प्लांट है। इस प्लांट का शुरूआती प्रोडक्शन कैपेबिलिटी हर साल 80,000 से 1.2 लाख यूनिट होने की उम्मीद की जा रही है। जिसे आगे बढ़ाकर 2 लाख यूनिट तक कर दिया जायेगा। कह सकतें हैं की इस टोयोटा कंपनी के इस कदम से टोयोटा कार्स के प्रोडक्शन में 30 प्रतिशत और वृद्धि हो जाएगी।
सूत्रों के मुताबिक एक रिपोर्ट जारी की गयी है जिसके अनुसार टोयोटा भारतीय बाजार में कार्स लवर्स के लिए नयी एसयूवी लाने की तैयारी कर रही है। लगभग 2026 की शुरुआत में इस नयी एसयूवी की लांच की जा सकती है। साथ ही ये कार लांच नए प्लांट के लिए काफी महत्वपूर्ण उत्पाद होगा। वहीँ दूसरी ओर जापान की एक दूसरी कंपनी सुजुकी के साथ पार्टनरशिप के बाद भारत में टोयोटा की बिक्री में बढ़त हो रही है।
इसके अलावा जापानी कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनी 10 साल के आखिर तक अपने प्रोडक्शन को को p 500,000 यूनिट प्रति वर्ष तक बढ़ाने का प्लान बना रही है। इसमें सुजुकी कार मॉडल्स भी शामिल होंगे फिलहाल टोयोटा प्रोडक्शन का दो-तिहाई हिस्सा मारुति सुजुकी के लिए कार्स प्रोडक्शन के लिए देते है। इसके अलावा, कंपनी का कहना है कि वे 2023 में अपनी कार की बिक्री को अभी तक के ऊँचे स्तर पर पहुंचा देंगे ।