Variety of Phones With 48 MP Camera:अगर आपको भी iphone की तरह अच्छे फीचर्स वाले फ़ोन की तलाश है। साथ ही आपके पास बजट भी काम है तो, आप अपने लिमिटेड बजट में ये फ़ोन खरीद सकतें हैं. इस फ़ोन की कीमत iphone से तीन गुना काम है. साथ ही आपको इस फ़ोन में 48 मेगापिक्सेल का कैमरा मिल रहा है। जो की Iphone से सस्ता भी है।
एप्पल ने होनी नयी सीरीज में 48 मेगापिक्सेल के कैमरा वाले फ़ोन को लांच किया है। जोकि पुराने १२ मेगापिक्सेल वाले से काफी बेहतर है। वैसे तो 12 मेगापिक्सेल वाला फ़ोन भी अच्छी क्वालिटी की पिक्चर क्वालिटी प्रदान करता था लेकिन Iphone हर व्यक्ति नहीं खरीद सकता था। क्यूंकि हर अपडेट मॉडल के साथ रेट भी ज्यादा हो जाते थे। तो वहीँ अब बिना Iphone खरीदे आप 48 मेगापिक्सेल का मजा ले सकतें हैं। इसके लिए आप Iphone की जगह ऐसे एंड्राइड फ़ोन ले सकतें हैं जो आपको 48 मेगापिक्सेल का बेनिफिट दे सकता है। और ये फ़ोन्स आपको काम दाम भी पड़ेंगे।
- Redmi Note 12 5G
Redmi Note 12 5G फोन में आपको 48 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है, जो iPhone 15 के बिलकुल बराबर है। इसमें 4GB रैम और 128GB ROM के साथ बढ़िया स्टोरेज भी उपलब्ध है। वैसे तो इसका रेट 19,999 रुपये है, लेकिन ये आपको अमेज़न पर यह 20 प्रतिशत छूट के साथ 15,998 रुपये के डिस्काउंट के साथ मिल सकता है। - Mi 11X
इस फोन में फोटो-वीडियो के लिए 48 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है. अगर बात करे इसके रेट की तो ये फोन की सही कीमत 33,999 रुपये है पर आप इसे अमेजन से 32 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 23,248 रुपये में ले सकते हैं. - Nokia G20
Nokia G20 फोन आपके लिए किफायती रहेगा औरसाथ ही इस फ़ोन में भी आपको 48 मेगापिक्सल कैमरे मिलता है, जिसकी कीमत लगभग 11,999 रुपये है। - TECNO Phantom
आप TECNO Phantom X को 21,999 रुपये में खरीद सकतें हैं। जो कि 33 परसेंट के डिस्काउंट पर मिल सकता है। इस फोन में आपको ट्रिपल कैमरा सिस्टम ,जिसमें फ्रंट कैमरा रेजोल्यूशन 48 मेगापिक्सल और प्राइमरी रियर कैमरा रेजोल्यूशन 108 मेगापिक्सल मिलता है।