Business Idea Of Jatropha Diesel Plant: सड़कों पर रही गाड़ियों की संख्या के बारें में हम सभी अच्छे से वाकिफ है. जिसके साथ ही बढ़ रही है, इन गाड़ियों को चलानें वाले ईंधन की कीमतें. ऐसे मे अगर कोई इस डीजल की खेती करें तो उसको कितना ज्यादा मुनाफा प्राप्त हो सकता है. शायद आपको जानकारी ना हो लेकिन अब किसान भी गेंहू और चावल जैसी खेती को छोड़कर ऐसी खेती करने पर ज्यादा ध्यान दे रहे है जिसकी मदद से वे अच्छी और बेहतर कमाई कर सके. आज जिस पौधे की खेती की हम बात कर रहे है वो है, डीजल के पौधे की खेती. इस पौधे का नाम है Jatropha जेट्रोफा. बतादें की इस पौधे की मदद से आप काफी मोटा पैसा कमा सकते है. इस पौधे से डीजल की प्राप्ति होती है. जिसके कारण इसे डीजल के पौधे के नाम से भी जाना जाता है.
एक खाली जमीन अगर आपके पास है, तो समझ लीजिए की आप सालों साल इस पौधे को अपनी जमीन पर उगा सकते है. ऐसा इसलिए क्योंकि इस पौधे को आप साल में कभी भी लगा सकते है. पौधे से प्राप्त हुए डीजल को आप बाहर मार्केट में भी बेच सकते है. अगर आप ये सोच रहे है, की आप कैसे इस पौधे को अपनी जमीन पर किस तरह से लगाएंगे. तो आपकी जानकारी के लिए बता दें की ऐसे बहुत से स्टोर मार्केट में मौजुद होते है, जहां से आप इन इस डीजल के पौधे के बीजों को खरीद सकते है. जैसे ही आप इस पौधे को लगाते है, तो आपकी बिना रूके लाखों की कमाई होनी शुरू हो जाएगी. 5 से 6 महीनों की अच्छी केयर कर के भी आप इस पौधे को बेहतर रूप से लगा सकते है. आपको जानकर के हैरानी होगी की तकरीबन आने वाले 5 से 6 सालों तक ये आपको लगातार बीज देने वाला पौधा है. अगर आप ऐसे में इस पौधे को लगाते है, तो आपकी कमाई में काफी इजाफा हो जाएगा.
बात करें अगर की भारत के कौन से हिस्सें में जेट्रोेफा यानि डीजल के पौधे की खेती की जाती है. तो आपकी जानकारी के लिए बतादें की, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में की जाती है. इसके बीजों से लगभग एक ही बारी में 30 प्रतिशत तक तेल निकाला जा सकता है. बता दें की इंडियन मार्केट में इस डीजल को प्रति किंव्टल के हिसाब से 1800 से 2500 रूपये की कीमत में बेचा जाता है.