IRCTC Giving Sikkim Tour Package: IRCTC हर महीनें कही ना कही को बेहतरीन टूर पैकज लाॅन्च करती है. जिसकी मदद से लोग आसानी से और किफायतर दामों में घूम पाते है और अपनी व्यस्त जिंदगी के कुछ पलों को खुल कर जी पाते है. आईआरसीटीसी बहुत से पैकेज को लेकर के आता है, जिसमें कई स्थान धार्मिक और एतिहासिक भी होते है. हाल ही में आईआरसीटीसी की तरफ से सिक्किम का पैकेज जारी किया गया है. जहां पर लोग आसानी से इस पैकेज का लाभ उठा सकते है. अगर आप भी सिक्किम के खूबसूरत नजारों का लुत्फ उठाना चाहते है, तो इस पैकेज के बारें में आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट से जानकारी हासिल कर सकते है.
कहां मिलेगा घूमने का मौका
बहुत से लोग सिक्किम घूमनें का सपना रखतें है. खासकर, के अपने काॅलेज दोस्तों के साथ तो कई लोगों के लिए ये एक ड्रीम डेस्टिनेशन के जैसा होता है. अगर आप भी अपने दोस्तों या फिर अपने परिवार के साथ यहां पर घूमने जाना चाहते है, तो आईआरसीटीसी का ये पैकेज आप ही का इंतजार कर रहा है.
कब शुरू होगा IRCTC का ये पैकेज
आईआरसीटीसी की जानकारी के मुताबिक, सिक्किम टूर के लिए जारी किए गए इस पैकेज को नवंबर में ही शुरू किया जानें वाला है. ऐसा इसलिए क्योंकि ठंड में सिक्किम का मजा बढ़ जाता है. आप अपनी फैमिली और दोस्तों के साथ एक बेहतरीन क्वालिटी टाइम इस दौरान ही जी सकेगें. वहीं इस पैक को 20 नंवबर से शुरू किए जानें का ऐलान आईआरसीटीसी की तरफ ये किया गया है. इस पैकेज के लिए IRCTC ने इसेन North Sikkim Delight का नाम दे दिया है.
क्या हो सकता है इस पैकेज में खास
सप्ताह भर के इस पैकेज में आपको सिक्किम में काफी कुछ देखनें को मिलने वाला है. जिसमें गंगटोक,Lachen, Yumthang Valley जैसे स्थान आपको यहां पर घूमने केा मिल सकते है. पैकेज की अवधि 8 दिन और 7 रातों की बताई जा रही है. पैकेज के दौरान आपको इसमें होटल, नाश्ता, डीजन और भी कई सुविधांए दी जानें वाली है. एक व्यक्ति अगर इस ट्रिप पर जाना चाहता है, तो उसे अपने लिए 41,800 रूपयों तक का किराया भरना हो सकता है. वहीं दो लोग अगर इस टूर का मजा लेना चाहते है, तो दो लोगों केा खर्च तकरीबन 31,500 रूपये का तय किया गया है.