पुलिस ने शाहरुख खान की पत्नी गौरी पर धोखाधड़ी के मामले में दर्ज की FIR.

gouri lkhan

शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान के खिलाफ उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एफआईआर दर्ज की गयी है। मुंबई के रहने वाले किरीट जसवंत शाह ने गौरी के अलावा तुलसियानी ग्रुप के मुख्य प्रबंध निदेशक अनिल कुमार तुलसियानी और निदेशक महेश तुलसियानी को भी नामजद किया है। आरोप है कि तीनों ने उनसे 85.46 लाख रुपये हड़पे हैं।

क्या है मामला।

तुलसियानी ग्रुप के सीएमडी अनिल कुमार तुलसियानी, डायरेक्टर महेश तुलसियानी और ब्रांड एंबेसडर गौरी खान के खिलाफ सुशांत गोल्फ सिटी थाने में एफआईआर दर्ज हुई है. यह केस 86 लाख रुपए के फ्लैट के मामले में दर्ज हुआ है. तुलसियानी ग्रुप पर आरोप है कि रुपया लेने के बाद भी फ्लैट किसी और को दे दिया गया. मामला सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में तुलसियानी गोल्फ व्यू में फ्लैट की खरीद से जुड़ा हुआ है. पीड़ित ने कहा है कि कंपनी की ब्रांड एंबेसडर गौरी खान से प्रभावित होकर उन्होंने फ्लैट लिया था. उनका कहना है कि वे गौरी खान के प्रचार प्रसार से प्रभावित हो गए।

क्या है आरोप।

एफआईआर में बिल्डरों पर आरोप है कि लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में तुलसियानी गोल्फ व्यू के एक फ्लैट के लिए इन्होंने एक शख्स से करीब 86 लाख रुपये लिए. बिल्डर ने रुपया लेने के बाद भी फ्लैट किसी और को दे दिया. उनको लगा कि गौरी खान विश्वसनीय चेहरा हैं, ऐसे में उन्होंने सुशांत गोल्फ सिटी सेक्टर-1 पॉकेट डी में फ्लैट बुक करवा लिया, लेकिन उनके साथ धोखा हो गया.

पुलिस कर रही मामले की जाँच

इस मामले पर अभी तक गौरी खान का बयान नहीं आया है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. शिकायतकर्ता का कहना है कि पैसे लेने के बाद भी उसे फ्लैट नहीं दिया गया. कंपनी का ब्रांड एंबेसडर होने की वजह से गौरी खान का नाम इसमें आया है. अब देखना है कि पुलिस इस मामले में आगे क्या कार्रवाई करती है.

गौरी चलाती है डिजाइन्स’ ब्रांड।

गौरी खान खुद का ‘गौरी खान डिजाइन्स’ ब्रांड चलाती हैं. इसके अंतरगत यह लोगों के घर रेनोवेट करने के साथ खुद डिजाइन करती हैं. अपने ब्रांड का फर्नीचर प्रोवाइड करती हैं. वहीं, शाहरुख खान तो आजकल अपनी फिल्म ‘पठान’ के हिट होने को लेकर चर्चा में आए हुए हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top