आपकेा बतादें की कंपनी ने अपना पहला मेड इन इंडिया एप्पल Made in India iPhone 15 भारत में लाॅन्च कर दिया है इसमें रोचक बात ये है की कंपनी ने अपने इस फोन की प्रोडक्शन को इंडिया में ही किया है इसके साथ ही इसकेा लाॅन्च करने के लिए भी कंपनी ने उसी दिन का चुनाव किया जिस दिन कंपनी ने भारतीय मार्केट में अपनी पहली शुरूआत की थी. इसके साथ ही एक रिपोर्ट से इस बात का पता चला है की कंपनी की इस न्यू माॅडल एप्पल आईफोन 15 बिक्री आईफोन 14 की तुलना में 100 प्रतिशत ज्यादा तेजी से देखी जा रही है.
वहीं खबरों के हवालें से इस बात की सुचना मिली है की कंपनी ने जिस दिन इस फोन को लाॅन्च किया है उसकी दिन शाम को 6 बजे तक iPhone14 की तुलना में इस माॅडल की बिक्री काफी तेजी से देखी गई है. इस फोन को खरीदनें के लिए हर स्टोर के बाहर लंबी लाइनें देखनें को मिल रही है. इसके साथ ही इंडस्ट्री की रिपार्ट से ये मालूम हुआ है की आईफोन 15 को बुक करने वालें लोगों की संख्या भारी मात्रा में दर्ज हो रही है. वहीं कंपनी के प्रीमियम रीसेलर स्टोर्स और एप्पल स्टोर्स पर इस फोन की डिमांड भी काफी ज्यादा बढ़ चुकी है.
इस फोन की बिक्री को 22 सितंबर के दिन से शुरू कर दिया गया था. जिसमें मेड इन इंडिया iPhone 15, iPhone 15 Plus मौजुद है. कलर्स की अगर हम बात करें तो आपकेा बतादें की इन फोन्स में आपकेा गुलाबी, हरा, नीला, पीला, काला रंग उपलब्ध कराया जा रहा है. स्टोरेज विकल्प को अगर चेक करें तो इसमें आपकेा 128 GB, 256 GB और साथ ही में 512 GB जैसे विकल्प मिल जाएगें. कीमत की और नजर डालें शुरूआती कीमत इन फोन के लिए 79,900 रूपये तक की बताई जा रही है.