आपको बतादें की अब किसानी के क्षेत्र में काफी विस्तार हेा रहा है जहां पर सरकार भी किसानों की मदद के लिए अब बहुत सी योजना को लाॅन्च कर रही है. ऐसे में कोई भी किसानी से बेहतरीन कमाई कर सकता है. आज के इस आर्टिकल में हम आपकेा बतानें जा रहे है जिस फसल की मदद से आप कमा सकते है बंपर कमाई. वहंी इस फसल को एक साल के अंदर 3 से 4 बार उगाया जा सकता है. हम बात कर रहे है बेबी काॅर्न की खेती के बारें मंे. आपकेा बतादें की इसमें बहुत से पोषक तत्वों को पाया जाता है. वहंी इसकी डिमांड काफी ज्यादा बढ़ती ही जा रही है. हर रेस्टोंरेट में इसकी डिमांड बहुत ज्यादा है. जहंा पर पिज्जा, पास्ता जैसी चीजों में इस्तेमाल किया जाता है.
इस समय भारत में गेंहू और चावल की खेती के बाद से मक्के की खेती हो रही है. किसान इस खेती को कर के बहुत अच्छी कमाई कर पा रहे है. तो आइए जानते है की कैसे कर सकते है आप बेबी काॅर्न की खेती.
बेबी काॅर्न की खेती को किस प्रकार से करें
साल में 3 से 4 बार इसकी खेती की जा सकती है. वहंी इस फसल को पूरी तरह से तैयार होने में तकरीबन 45 से 50 दिनों तक का समय लग सकता है. आपकेा बतादें की इसमें प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट और फाइबर की मात्रा काफी ज्यादा पाई जाती है. इसे दोनो तरह से पक्का या फिर कच्चा भी खाया जा सकता है. इसके काॅर्न को निकाल कर के बचे हुए पौधों को पशुओं को खिला दिया जाता है. वंही थ्रेशर से काट कर के इसका भूसा भी बना दिया जाता है जिसे अगर पशुओं को खिलाया जाए तो उनसे अच्छे खासे दुध को पाया जा सकता है.