जैसा की हम सभी लोग जानते है की आज कल की जीवन शैली में कितना ज्यादा बदलाव आ चुका है जिसके कारण लोगों में मोटापे की समस्या काफी हद तक बढ़ती जा रही है. वहीं लोगों को सेहत से जुड़ी दिक्कतें भी काफी ज्यादा होने लगी है. ऐसे में हम आज के इस आर्टिकल में बतानें जा रहे है
बादाम पर हुई एक रिसर्च के बारें में. जिसमें ये पता चला है की बादाम के सेवन से आपके शरीर को बहुत से फायदें हो सकते है. ये आपके बढ़ते हुए वेट को कम करने में कारगर साबित हो सकता है. इसके साथ ही इससे कार्डियोमेटाबोलिक को स्वस्थय बनाने में भी मदद करता है. एक रिसर्च से ये मालूम हुआ है की 1.9 अरब लोग मोटापे से परेशान है.
रिसर्च से क्या पता लगा है?
आपकेा बतादें की आॅस्ट्रेलिया में हर तीन लोगों में से दो लोग ओबेसिटी से तंग है. वहंी जब भी हम बात करतें है की वजन को किस प्रकार से घटाया जाए तो उसे नटस को सबसे खराब बताया जाता है वहीं आॅस्ट्रेलिया यूनिवर्सिटी ने वजन को कम करने पर के लिए एक रिसर्च की. जिसमें बताया गया की बादाम का खाने से वेट को कम किया जा सकता है.
पोषक तत्वों से भरा हुआ है बादाम
बतादें की बादामों में भरपूर मात्रा में प्रोटीन और फाइबर जैसे पोषक तत्वों केा पाया जाता है. बहुत से लोग होते है जो की ये समझते है की बादाम को रोजाना खाने से मोटापा बढ़ जाता है. लेकिन आपको बतादें की इसमें जो वसा पाया जाता है जिससे आपकेा सेहत में काफी फायदा होता है. वंही इसके साथ में ही ये आपके काॅलेस्ट्राॅल को कंट्रोल में रखनें में आपकी मदद करता है. सूजन को कम कर के ये आपकी दिल को स्वस्थ बनाता है.
ये है बादाम के कुछ अन्य फायदें
आपको बतादें की बादाम आपकी त्वचा को भी मूलायम बनानें में आपकी मदद करता है.
इसमें प्रोटीन की अधिक मात्रा होने के कारण ये आपके ब्रेन सेल्स को भी रिपेयर करता है.
वहीं इसमें बहुत से फाइबर होते है जिससे की कब्ज की दिक्कत में राहत मिलती है.
एक रिसर्च से इस बात की पुष्टि की गई है की रोजाना बादाम खाने से आपकी आखें की रोशनी बेहतरीन होती है.