बतादें की रूस और यूक्रेन की जंग अभी तक जारी है. वहंी एक बार फिर से रूसी सेना ने पश्चिमी यूक्रेन के ल्वीव पर खतरनाक हमला किया है जिसमें ल्वीवी शहर के गोदाम में एक भीषण आग लग गई जिसमें बहुत से लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है. रूस की सेना ने पश्चिमी यूक्रेन के ल्वीवी शहर में कई विस्फोट किए है. जिसके दौरान कई लोग बुरी तरह से घायल हो गए है. एक व्यक्ति के हवाई हमलें में घायल होने की खबर सामने आई है.
एक आदमी हुइा बुरी तरह से जख्मी
हाल ही मे ल्वीव शहर के गर्वनर मैक्सिम कोजित्स्की ने टेलीग्राम मैसेजिंग पर इस बात की जानकारी देते हुए बताया है रूसी सेना के किए गए हवाई हमलें के दौरान एक शख्स काफी बुरी तरह से घायल हुआ है. इसके साथ ही उन्होनें बताया है की हमले के बाद मलबे में एक महिला और पुरूष को पाया गया है. जहां पर रिपोर्ट के मुताबिक बताया गया है की महिला को जब मलबे से पाया गया तो उन्हें कोई गंभीर चोेट नही लगी थी लेकिन पुरूष की हालत काफी ज्यादा गंभीर बताई जा रही है.
रूस की तरफ से नही दिया कोई बयान
बतादें की रूसी सेना के इस हमलें के बाद से रूसी सेना की तरफ से कोई बयान नही दिया गया है. इसके साथ ही ल्वीव शहर के मेयर एंड्री सदोवी ने अपने बयान में बताया है की इस हवाई हमले में जारी किए गए अलर्ट को तकरीबन 3 घंटों के पश्चात 3 बजे पूरी तरह से खत्म कर दिया गया था..
आपको बतादें की यूक्रेन के राष्ट्रपति ने दावें के साथ बताया है की यूक्रेन की सेना ने रूस के कब्जे किए हुए बखमुत के दक्षिणी किनारे पर स्थित क्लिशचिवका गांव को एक बार फिर से अपना कब्जा कर लिया है.