Bajaj New Bike : नई-नई स्पोर्ट्स बाइक के बीच अब एक और बजाज द्वारा नई स्पोर्ट्स बाइक लॉन्च कर दी गई है. जिसका लुक और डिजाइन अच्छी-अच्छी सेल वाली बाइक्स के पसीने निकालने का काम कर रही है. बता दें इस बार एकदम स्पोर्ट लुक में बेहतरीन बॉडी के साथ लॉन्च हुई है Bajaj CT125X बाइक.
बजाज की इस बाइक में तगड़ा इंजन दिया जा रहा है, जो आपको अच्छा खासा माइलेज देने वाला है. साथ ही अगर इसके अंदर दिए जा दे है फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बात करें तो, इसमें फीचर्स आपको लभालभ मिलेंगे. बजाज द्वारा कहा गया है कि इसकी सेल्स अच्छी अच्छी बाइक की सेल को डाउन करने वाली है. युवाओं को इन दिनों स्पोर्ट्स लुक वाली बाइक लेने का भूत सवार है, ऐसे में युवाओं की पसंद को ध्यान में रख के बजाज द्वारा यह बाइक लॉन्च की गई है. चलिए जान लीजिए इस बाइक की ढेरों सारी खूबियां.
Bajaj CT125X में तगड़ा और दमदार इंजन
नई बजाज की नई बाइक यानि Bajaj CT125X में आपको सिंगल-सिलेंडर वाला 125cc एयर-कूल्ड इंजन दिया जा रहा है, जिसका आउटपुट 10bhp और 11Nm का होने वाला है.
Bajaj CT125X के शानदार फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
Bajaj CT125X फीचर्स के मामले में काफी अट्रैक्टिव है. काफी स्मार्ट और काफी डिजिटल फीचर्स इसमें आपको दिए जाना तय है. शानदार फीचर्स के तौर पर इसमें आपको स्मार्टफोन कनेक्टिविटी वाला फंक्शन, एलईडी डीआरएल, डिजिटल स्पीड मीटर, राउंड हेडलैंप, बड़ा ग्रैब रेल, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, यूएसबी चार्जिंग प्वाइंट वाली सुविधा, इमरजेंसी ब्रेक, आदि जैसे सभी फीचर्स मिलेंगे.
Bajaj CT125X के कलर ऑप्शन
आपको बता दें बजाज की यह नई स्पोर्ट्स बाइक आपको 3 रंगो में मिलने वाली है, जिसमें आपको ग्रीनऔर ब्लैक (Green With Black), रेड और ब्लैक (Red Black) और ब्लू एंड ब्लैक (Blue Black) कलर और मिलने वाले है.
Bajaj CT125X की कीमत
Bajaj CT125X Bike कीमत के मामले में ऑटो सेक्टर में पढ़ने वाली है आपको 71,354 रुपये की (एक्स-शोरूम दिल्ली) प्राइस पर.