आपको बतादें की हुंडई कंपनी ने अपनी हैचबैक कार को मार्केट में लाॅन्च कर दिया गया है. जिसे आप मेगना, एरा, स्पोटर्ज, एस्टा और एस्टा ओ वेरिएंट में आसानी से खरीद सकते है. कीमतों को अगर देखा जाए तो इन गाड़ियों की शुरूआती कीमत 6.99 लाख रूपये तक की है. इसके साथ ही सुरक्षा के तौर पर आपकेा इस गाड़ी में बेहतरीन फीचर्स देखने केा मिल जाते है. तो आइए जानते है इस गाड़ी के फीचर्स के बारें में.
इस कार में आपको 6 एयरबैग मिल जाते है जो की आपकी सुरक्षा के हवाले से इसमें दिए जा रहे है. वहीं ये गाड़ी 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आपकेा उपलब्ध कराई जा रही है. 6 मोनोटोन कलर्स में ये कार पेश की गई है. जहां पर एटलस व्हाइट, फेएरी रेड, अमेजन ग्रे, टाइफून सिल्वर, स्टारी नाइट और टाइटन ग्रे जैसे विकल्प इस कार में आपकेा दिए जा रहे है. अब बात करते है इस गाड़ी के फीचर्स के बारें में.
Era MT
आपको बतादें मार्केट मंे इस कार की कीमत 6.99 लाख रूपये तक की है. जिसमें आपको ृ1.2 लीटर का पेट्रोल एमटी इंजन दिया जा रहा है. व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल, 4.इंच स्टील व्हील, रियर व्यू मिरर, फेब्रिक सीट्स और फ्रंट पावर आउटलेट जैसे बेहतरीन फीचर्स आपको इसमें मिल जाते है.
Magna MT
इस कार की कीमत 7.70 लाख रूपये से शुरू हो रही है. जिसमें आपको एरा एमटी की तरह से ही 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया जा रहा है. फीचर्स की अगर बात की जाए तो इसमें आपकेा वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, 15.इंच स्टील व्हील,एलईडी डे टाइम रनिंग लाइट जैसे और कई बेहतरीन फीचर्स मिल जाते है.
Sport MT
इस कार की कीमत मार्केट में 8.33 लाख रूपये तक की है. जो की 9.38 लाख रूपये तक की है. जहां पर आपकेा 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया जा रहा है. फीचर्स के तौर पर आपकेा इसमें एरियर पार्किंग कैमरा, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, 16.इंच के स्टील व्हील जैसे फीचर्स दिए जा रहे है.