Maruti New Tour H1 : नई नई गाड़ियां लॉन्च होकर सबको हक्का बक्का करते हुए दिख रही है. इसी बीच अगर मारुति की गाड़ियों की जानकारी दे तो इंडियन ऑटो सेक्टर में मारुति ने लॉन्च की है अपनी एक नई गाड़ी जिसका नाम है Maruti New Tour H1
इस गाड़ी में आपको बहुत ही शानदार और बिंदास एक से बढ़कर एक फीचर्स और स्पेसिफिकेशन दिए जा रहे है. इसके अलावा इसका इंजन एकदम तगड़ा और धांसू दिया जा रहा है. आईए जान लीजिए इस गाड़ी की बाकी की सारी खूबियां और इसकी कीमत की जानकारी.
Maruti New Tour H1 Details
मारुति की इस नई Maruti New Tour H1 का इंटीरियर और एक्सटीरियर काफी सुंदर दिया जा रहा है. इसमें आपको डिजिटल फीचर्स के तौर पर डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, डिजिटल क्लस्टर, ऑटोमेटिक क्लाइमेट चेंज, ऑटोमेटिक एयर कंडीशनर, इमरजेंसी ब्रेक जैसे सभी फीचर्स दिए है.
इसके अलावा इसमें आपको सभी सेफ्टी फीचर्स भी दिए जा रहे है. सेफ्टी के लिए इसमें आपको ड्राइवर एयरबैग, पार्किंग सेंसर, इमरजेंसी ब्रेक, कैमरा व्यू जैसे सभी सेफ्टी फीचर्स दिए है.
Maruti New Tour H1 Engine
मारुती सुजुकी Tour H1 के अंदर आपको तगड़ा इंजन दिया है. इसमें आपको सॉलिड वाला 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन दिया जा रहा है. यह इंजन 66 बीएचपी की पावर और 89Nm टॉर्क जनरेट करेगा. सीएनजी इंजन के इसके 56 बीएचपी पावर और 82Nm टॉर्क जेनरेट होगा.
वहीं अगर इस गाड़ी के माइलेज की जानकारी दे तो आपको बता दें, इस Maruti New Tour H1 के पेट्रोल मॉडल में आपको 22.05 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज मिलेगा. इसके अलावा इसके सीएनजी वेरिएंट में आपको 34.4 किलोमीटर प्रतिलीटर की माइलेज प्रदान होगा.
Maruti New Tour H1 Price
कीमत की अगर बात करें तो इस मारुति की नई गाड़ी यानि Maruti New Tour H1 की कीमत 391000 रुपए है, यह कीमत इसकी एक्स शोरूम कीमत है.