Maruti Suzuki Grand Vitara : अगर आप भी नई एसयूवी गाड़ी लेने की सोच रहे है, तो अब मारुति ने लॉन्च करदी है अपनी एक नई धाकड़ गाड़ी. इन दिनों एसयूवी का क्रेज ज्यादा देख जा रहा है ऐसे में मारुति ने भी अपनी एक नही एसयूवी बेहतरीन लुक और डिज़ाइन के साथ लॉन्च की है.
पहले आपको इस मारूति की नई एसयूवी का नाम बता देते है. इस गाड़ी का नाम है न्यू Maruti Suzuki Grand Vitara SUV, इसमें आपको एक से बढ़कर एक लग्जरी फीचर्स दिए जा दे है. वहीं इंजन के मामले में आपको इसका इंजन एकदम तगड़ा और धांसू दिया गया है. बाकी की पूरी जानकारी आइए जानते है इस गाड़ी की.
Maruti Suzuki Grand Vitara Price
सबसे पहले इस गाड़ी का बजट आपको बता देते है. अगर आप इस मारुति की एसयूवी को लेने जाने वाले है शो रूम पर तो आपको इसकी कीमत भारतीय ऑटो सेक्टर में 10.70 लाख रुपये से शुरू होकर 19.90 लाख रुपये तक पढ़ने वाली है. ऑन रोड के बाद इसकी कीमत और भी बढ़ जाती है. वहीं माइलेज के मामले में इसमें आपको 27.97 km तक का माइलेज प्रदान होगा.
Maruti Suzuki Grand Vitara Engine
इंजन की जानकारी भी आपको बता देते है. मारुति ने इस नही एसयूवी यानि ग्रैंड विटारा में आपको एक 1.5 लीटर माइल्ड और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पेट्रोल इंजन का विकल्प दिया है. इसके अलावा इस एसयूवी के ग्रैंड विटारा के माइल्ड हाइब्रिड वैरिएंट में आपको 19-21 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज मिलने वाला है और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वर्जन में आपको तकरीबन 27.97 किलोमीटर तक का माइलेज मिलेगा.
Maruti Suzuki Grand Vitara Features
इसमें आपको सारे के सारे फीचर्स एकदम डिजिटल मिलेंगे. डिजिटल स्पीड मीटर, दिगुटक क्लस्टर, डिजिटल कंसोल, ऑटोमेटिक एसी, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल , पैनारोमिक सनरूफ, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, 360 डिग्री कैमरा, पार्किंग सेंसर आदि जैसे सभी फीचर्स दिए जायेंगे.