आपको बतादें की इस समय पर इंडियन मार्केट में एसयूवी की डिमांड रोजाना बढ़ रही है. जिसके चलते सभी कंपनियां अपने बेहतर से बेहतरीन कार माॅडल को मार्केट में उतार रही है ऐसे में टोयोटा कंपनी भी अपने कुछ न्यू माॅडल को जो की एसयूवी माॅडल है उन्हें मार्केट में लाॅन्च कर रही है. बतादें की Toyota टोयोटा की इन गाड़ियों की मांग दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है इसके साथ ही बढ़ रहा है इन गाड़ियों के लिए इंतजार. बात करें अगर टोयोटा कंपनी की गाड़ियों के बारें में तो आपकी जानकारी के लिए आपकेा बतादें की मार्केट में कंपनी अपनी Fortuner, Glanza, Innova, Innova Hycrossऔर Vellfire गाड़ियों की सेल करती है जहां पर कंपनी की इन गाड़ियों केा काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. तो अगर आप भी हाल ही में कंपनी के इन माॅडल को खरीदने की तैयारी कर रहे है तो आपके इनके लिए वेटिंग पीरियड की जानकारी जरूर होनी चाहिए. तो चलिए जानते है इनके बारें में.
Toyota Vellfire
बतादें की हाल ही में तौर पर टोयोटा कंपनी ने अपने इस न्यू माॅडल को मार्केट में लाॅन्च किया था जिसके बाद से लोग इस गाड़ी के लिए काफी ज्यादा उत्सुक है वहीं बात करें अगर इस कार के वेटिंग पीरियड के बारें में तो आपको बतादें की इस गाड़ी के लिए वेटिंग पीरियड 14 महीनें तक का बताया जा रहा है.
Toyota Fortuner
अगर आप इस माॅडल को खरीदने के लिए जा रहे है तो इसके रेगुलर वेरिएंट के लिए आपकेा कम से कम दो से तीन सप्ताह का वेट करना पड़ सकता है वहीं इसके डीजल वेरिएंट के लिए आपकेा कोई इंतजार नही करना होगा डीजल वेरिएंट आपकेा आसानी से उपलब्ध हो जाएगा. बात करें अगर इसके Legender GR-Sport पेट्रोल वेरिएंट की तो उसके लिए वेटिंग पीरियड तीन से चार महीनों तक का हो सकता है.
Toyota Innova Hycross
बतादें की इस हाइब्रिड वेरिएंट को मार्केट में काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है वहीं इसका वेटिंग पीरियड अभी 8 से 12 महीनों तक का बताया जा रहा है साथ ही अगर कोई इसका बेस वेरिएंट या फिर वी वेरिएंट खरीदना चाहता है तो इसके लिए 10 महीनों तक का इंतजार करना पड़ सकता है.