बतादें की भारत में डायबीटीज के मरीजों की संख्या अब तेजी से बढ़ती ही जा रही है. इसमें शरीर को काफी ज्यादा नुकसान हो जाता है. लाइफस्टाइल को देखते हुए लोग अपनी सेहत का बिल्कुल ध्यान नही रख पाते है. इसलिए जरूरी है की आप अपनी डाइट में कुछ ऐसी चीजों को शामिल करें जिससे की आपकी ये बीमारी कंट्रोल में रह सके. गेंहू और बेसन की रोटी डायबीटीज के मरीजों के लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकती है. जरूरी है की आप अपने लाइफस्टाइल में एक्सरसाइज को जरूर शामिल करें. गेंहू और बेसन की रोटी में बहुत तरीकें के पोष्क तत्वों को पाया जाता है. जिसमें फाइबर, पौटेशियम, प्रोटीन, कैल्शियम और काब्र्स को पाया जाता है.
बतादें की बेसन को ग्लाइसेमिक इंडेक्स 6 पाया जाता है. जिसको पीसकर के इसका बेसन बनाया जाता है वहीं इसका ग्लाइसेमिक इंडेक्स 10 से भी कम हो जाता है. डायबिटिज के मरीजों के लिए ये बेहद फायदेमंद होता है. वहीं इसका सेवन भी कए सीमित मात्रा में किया जाता है.
डायबिटिज के मरीजों को बेसन से बनी हुई चीजों का ना करें सेवन
जानकारी के लिए आपकेा बतादें की गेंहू के आटे में जब आप कोई और आटा मिलाते है तो ये ज्यादा पोष्टिक हो जाता है. जिससे डायबिटिज के मरीजों के लिए अच्छा होता है. इसके साथ ही इस आटे को खाने से आपका ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल में हो जाता है. इसके साथ रेाजाना गेंहू और बेसन के आटे से वजन भी कंट्रोल में रहते है. बेसन से बनी हुई चीजों में ग्लाइसेमिकि इंडेक्स 28 से 35 के बीच में हो जाती है. वहीं बेसन से बनी हुई चीजों का डायबिटिज के मरीजों का ज्यादा सेवन नही करना चाहिए. टोस्ट और रेाटी का सेवन आप कर सकते है.