आपको बतादें की केरल में अब निपाह वायरस का प्रकोप तेजी से फैल रहा है. जो की एक बेहद खतरनाक वायरस है. बतादें की केरल मे इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 1,080 तक पहुंच चुकी है. जहां पर इस संख्या में 337 स्वास्थयकर्मी भी शामिल हुए है. अभी तक इस खतरनाक वायरस से दो लोगों की मौत की खबर सामने आ चुकी है. बढ़ते हुए वायरस के कहर से अब राज्य में स्कूल, काॅलेज और इंस्टी टयूट को बंद कर दिया गया है. वहंी वायरस को केस को रोकने के लिए अथाॅरिटी ने कई हिस्सों को कंटेन्मेंट जोन घोषित कर दिया गया है. आपकेा बतादें की केरल में इस वायरस की शुरूआत कोझिकोड जिले में हुई थी वहीं से अब ये वायरस 30 से ज्यादा शहरों में फैल चुका है.
बात करें अगर देंशों की तो आपको बतादें की निपाह वायरस बांग्लोदेश, सिंगापुर, फिलीपींस, मलेशिया और भारत में फैल चुका है. वहीं इसकी हिस्ट्री के बारें में अगर बात की जाए तो आपकेा बतादें की साल 2018 में केरल में इस वायरस के केस को पाया गया था. ये वायरस भी कोरोना के वायरस की तरह से एक आदमी से दूसरे आदमी में फैल जाता है
आइए जानते है की किन लोगों में इस वायरस को ज्यादा खतरा होता है
बतादें की ये वायरस कोरोना की तरह से ही तेजी से संक्रमित हो रहा है. इस वायरस से अगर कोई संक्रमित होता है तो उसे सोशल आइसोलेशन में रहना बेहद जरूरी है. बतादें की सक्रंमित व्यक्ति के ब्लड यूरिन और छींक के कणों से तेजी से फैल सकता है. केरल में ये तेजी से फैलता ही जा रहा है. इसके साथ ही रिपोर्ट के अनुसार ये बात पता चला है की इस बिमारी से होने वालें मृत्यु दर कोविड 19 महामारी से ज्यादा हो चुका है.