Face Tips : गर्मी वाले मौसम में चेहरे पर अधिक पसीना आना आम सी बात हो जाती है. लेकिन ज्यादातर लोगों को ज्यादा मात्रा में फेस पर पसीना आने लगता है, जिसके कारण कई सारी फेस पर स्किन प्रॉब्लम (Skin Problem) दस्तक दे जाती है.
अगर आपके साथ भी यही समस्या है कि गर्मी के मौसम में या फिर बरसात के मौसम में आपके फेस पर अधिक से अधिक पसीना आ जाता है, जिसके कारण पिंपल होना ऑइली स्किन होना और दाग धब्बे होना जैसी चीजें हो जाती है. तो आईए जानते है आज इस आर्टिकल में नीचे पूरे विस्तार से कि कैसे आप घरेलू नुस्खे आजमाकर फेस पर अधिक पसीने वाली समस्या से बच सकते हैं.
बर्फ का करें यूज
गर्मी में अगर आपके चेहरे पर अधिक मात्रा में पसीना आ जाता है तो आप बर्फ का नुस्खा भी आजमा सकते है. अगर आप कहीं बाहर जा रहे हैं तो बाहर जाने से पहले अपने चेहरे की स्क्रीन पर बर्फ से अच्छी तरह से मालिश कर लें. यह वाला बर्फ का नुस्खा आजमाने से आपके चेहरे पर पसीना कम आएगा.
लगाएं आलू
आलू भी आपके चेहरे पर पसीना कम करने का एक घरेलू नुस्खा है. इस नुस्खे को आजमाने के लिए आपको आलू को छोटे-छोटे पीस में काटकर अपने चेहरे पर रब करना है. इससे आपके फेस पर कम पसीना आयेगा.
पीएं पानी
गर्मी के मौसम में ज्यादा से ज्यादा पानी पीने की सलाह दी जाती है. एक तो यह नुस्खा आपकी पूरी बॉडी को पूरी तरह से हाइड्रेट करता है, साथ ही नियमित मात्रा में गर्मी के मौसम में पानी पीने से आपको पसीने और पसीने की बदबू दोनों से छुटकारा मिलता है.
पीएं टमाटर जूस
रोजाना एक गिलास टमाटर का जूस पीने से भी आप पसीने की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं. यह नुस्खा अधिक स्वेटिंग कम करने में काम आता है.
खीरे का रस
खीरा आपकी पूरी बॉडी को अच्छी तरह से हाइड्रेट करने का काम गर्मियों में करता है. लेकिन अगर आप खीरे का रस अपने फेस पर कॉटन द्वारा लगाएंगे तो इससे आपके चेहरे की सारी समस्याएं दूर होने के साथ-साथ अधिक मात्रा में पसीना आना भी बंद हो जाएगा.