आज 12 बड़े शहरों में गोल्ड के लिए प्राइस लिस्ट को जारी कर दिया गया है. आपको बतादे की इन 12 शहरों में सोने के भाव में इजाफा देखने को मिला है. जहां पर गणेश चतुर्थी से एक दिन पहले ही सोने के भाव में बढ़ोतरी हो चली है. आपकेा बतादें की आज सोने का दाम 10 ग्राम सोने पर 4 कैरेट के लिए अब 60,000 रूपये के भी पार जा चुका है. शुक्रवार के दिन के बाद से आज यानि सोमवार के दिन पर गोल्ड प्राइस में 350 से लेकर के 400 रूपये तक का इजाफा देखनें को मिला है. वहंी एक किलों चांदी के रेट की अगर बात की जाए तो ये दाम 74,700 रूपये के रेट पर मार्केट में कारोबार कर रही है.
जाानिए दिल्ली में आज क्या है सोने का भाव
देश की राजधानी दिल्ली की अगर बात की जाए तो आपको बतादें की यहं पर 22कैरेट गोल्ड का प्राइस आज 10ग्राम सोने पर 55,060 रूपये के भाव पर कारोबार करता हुआ दर्ज हुआ है इसके साथ ही 24 कैरेट गोल्ड का प्राइस 10 ग्राम सोने के लिए यहां पर 60,050 रूपये पर पहुंच चुका है.
मुंबई मे जानिए क्या है सोने का दाम
देश की आर्थिक राजधानी में 24 कैरेट गोल्ड का प्राइस आज 55,050 रूपये पर कारोबार कर रहा है वहीं 24 कैरेट गोल्ड के लिए प्रति 10 ग्राम सोने पर 60,050 रूपये तक चुकाने पड़ सकते है.
अहमदाबाद में जानें गोल्ड का प्राइस
गुजरात के अहदाबाद में गोल्ड का दाम 22 कैरेट के लिए आज 54,960 रूपये का हो गया है वहंी 24 कैरेट गोल्ड का दाम यहां पर 59,950 रूपये पर जा पहुंचा है.
चेन्नई मे गोल्ड का भाव क्या रहा
22 कैरेट गोल्ड के लिए चेन्नई मे 55,310 रूपये की कीमत प्रति 10 ग्राम सोने पर तय की गई है साथ ही 24 कैरेट गोल्ड के लिए प्रति 10 ग्राम सोने पर 60,330 रूपये का दाम सेट किया गया है.