जैसा की हम सभी लोग जानते है देश का किसान अब बहुत उन्नति कर रहा है इसके साथ ही अब किसानों की हालत पहले जैसी नही रही है. सरकार किसानों की मदद के लिएअ आए दिन केाई ना कोई बेहतरीन योजना को प्रस्तुत करती है. जिससे की किसानो की आमदनी में इजाफा हो सके. आपकेा बतादें की इस समय मे किसान अपनी पारंपरिक खेती को छोड़कर के काफी नकदी फसलों की तरह रूख कर रहे है जिससे की उन्हें मुनाफा मिल सके. तो ऐसे में अगर आप भी किसानी के जरिए किसी बिजनेस की शुरूआत करना चाहते है तो ये खबर आपके लिए बेहद बेहतरीन हो सकती है आज के इस आर्टिकल में हम बात करने जा रहे है रंग बिरंगी फूल गोभी की खेती के बिजनेस के बारें में. जो की काफी डिमांड में है. जिसमें की हरी, पीली, नारंगी और नीली रंग की फूल गोभी को उगा सकते है. तो आइए जानते है इसके बारें में.
आपको जानकारी दें दे की हाल ही तौर पर वैज्ञानिकों ने फूल गोभी की इस नई किस्म को तैयार किया है जिसमें रंगीन फूल गोभी केा तैयार किया जाएगा जिसकी मदद से किसानों की आय में बढ़ोतरी हो सकती है. इतना ही से रंगीन फूल गोभी लोगों के शरीर में होने वाली कई बिमारियों से भी आपकेा बचानें में मदद कर सकती है. इसकी मदद से आपकी सेहत भी बेहतर हो सकती है.
भारत के कई हिस्सों में शुरू हो चुकी है रंगीन फूल गोभी की खेती
जानकारी के लिए बतादें की देश के विभिन्न हिस्सों में रंगीन फूल गोभी की खेती को शुरू कर दिया गया है जिसमें बिहार, झारखंण्ड और महाराष्ट्र जैसे राज्य शामिल है. इसके साथ ही इस खेती में किसानों को भी बेहतरीन नतीजें प्राप्त हो रहे है 20 दिनों में ही इस खेती के लिए रोपाई को शुरू कर दिया जाता है. वहंी सिंतबर से अक्टूबर के महीनें में इस फसल के लिए नर्सरी को तैयार किया जाता है. वंही हर कलर की फूल गोभी के अपने नाम होते है जैसे ही हरी फूल गोभी को ब्रोकली केा नाम दिया जाता है और गुलाबी फूल गोभी को एलिनटीला के नाम से जाना जाता है. 20 से 25 डिग्री तापमान में ही इस खेती को किया जा सकता है.