नई दिल्ली : नए नए मॉडल वाली गाड़ियों के साथ इंडियन मार्केट में नई नई एसयूवी लॉन्च हो रही है. इसी बीच अब मारुति ने भी लॉन्च कर दी है एक नई एसयूवी, जिसका नाम है Maruti Suzuki Brezza S-CNG New SUV 2023
दोस्तों मारुति की गाड़ियां हर एक ग्राहक के मन में जगह बनाएं हुए है, ऐसे में अब सीएनजी गाड़ियों की डिमांड भी होती दिख रही है. इसी को देख मारुति ने अपना सीएनजी वर्जन वाला मॉडल लॉन्च कर डाला है, जिसको लेने की तमन्ना सभी रख रहे है. अगर आप इस Maruti Suzuki Brezza S-CNG New SUV 2023 लेने वाले है, तो जान लीजिए इस गाड़ी की पूरी जानकारी.
Maruti Suzuki Brezza S-CNG New SUV 2023 की कीमत जानें
कीमत के मामले में यह New Maruti Suzuki Brezza S-CNG 2023 की शुरुआती कीमत आपको पढ़ने वाली है 9.14 लाख रुपये से शुरू, जी की इसकी एक्स शोरूम दिल्ली की कीमत है. वहीं इसके टॉप की कीमत भी जान लीजिए, इसके टॉप मॉडल की कीमत 12.05 लाख रुपए हो जाती है.
इसके अलावा सीएनजी वर्जन की जानकारी भी आपको दे देते है. Maruti Suzuki Brezza में आपको सीएनजी मॉडल में चार वेरिएंट दिए जा रहे है. इसमें आपको LXi S-CNG MT वेरिएंट मिलेगा, जो कि 9.14 लाख रुपए की कीमत पर है. दूसरा सीएनजी मॉडल इसका VXi S-CNG MT का है. वहीं इसके अलावा ZXi S-CNG MT आपको 11.89 लाख रुपए का है. ZXi S-CNG MT डुअल टोन मॉडल 12.05 लाख की कीमत पर है. यह सभी कीमत आपको एक्स शोरूम प्राइस पर बताई गई है.
Maruti Suzuki Brezza S-CNG New SUV 2023 का सॉलिड इंजन
इंजन के मामले में इस नई Maruti Suzuki Brezza एसयूवी में आपको दिया जा रहा है 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड बायो फ्यूल पेट्रोल इंजन. यह इंजन सीएनजी मोड में आपको देगा 121.5 NM पीक टॉर्क के साथ 86.7 BHP की पावर. इसके अलावा पेट्रोल मोड में यह इंजन आपको देगा 136 NM पीक टॉर्क के साथ 99.2 BHP की पावर.
Maruti Suzuki Brezza S-CNG New SUV 2023 का माइलेज
New Maruti Suzuki Brezza S-CNG 2023 के माइलेज के मामले में इस गाड़ी में आपको एक किलोग्राम सीएनजी पर 25.51 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलेगा.