चीन में आ रही मूसलाधार बारिश के चलते अब देश के बहुत से हिस्सों में सरकार ने ब्लू अलर्ट को जारी कर दिया है. हाल ही में चीन के मौसम विभाग अधिकारियों के हवालें से इस बात की पुष्टि की गई है की रविवार दोपहर से लेकर के सोमवार की दोपहर 2 बजे तक लगातार चीन के कई बड़े इलाकों में जैसे बीजिंग, इनर मंगोलिया, शांक्सी, हेबेई, तियानजिन और शानक्सी जैसे बड़े इलाकों में भीषण बारिश, आंधी, तूफान और ओले गिर सकते है.
हाल ही तौर पर केंद्र ने चेतावनी को जारी करते हुए बताया है की प्रति घंटे की रफतार से चीन के कई हिस्सों में 20 से लेकर 60 किलोमीटर की हल्की और भारी बारिश पूरे देश भर में हो सकती है जिसमें की कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश होने की संभावना जताई जा रही है भारी बारिश के अलर्ट पर चीन के कुछ बड़े शहर जैसे, बीजिंग, तियानजिन, इनर मंगोलिया, गुआंगडोंग, फ़ुज़ियान, चोंगकिंग, युन्नान, लियाओनिंग, जिलिन, हुबेई, हेइलोंगजियांग और शेडोंग के कई हिस्सें शमिल किए गए है. बताया जा रहा है की इन हिस्सों में लगातार भयंकर बारिश, आंधी, तूफान और ओले गिरने वालें है.
इसके साथ ही चीन के मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया है की ये मौसम सबसे ज्यादा प्रभावशाली रविवार की शाम तक ही रहने वाला है.
जहाजों को भी मिल रही है लौट आने की चेतावनी
भारी बारिश के चलते जहाजों के लिए भी चेतावनी को जारी कर दिया गया है जहां पर सभी जहाजों को अपने बंदरगाहों पर लौट आने का आदेश दिया गया है. इसके साथ ही बाहर होने वानी गतिवीधयों को हाल ही तौर पर रोक दिया गया है. आपकेा बतादें की चीनी सरकार ने अपदाओं के लिए भी तैयारी करने का सुझाव दिया है.