नई दिल्ली : आजकल लोगों में गाड़ियों को लेकर काफी क्रेज दिखाई दे रहा है. हर कोई यह सपना देख रहा है कि उसके पास अपनी खुद की एक नई लेटेस्ट कार हो. इसी बीच अगर भारतीय ऑटो सेक्टर में मिलने वाली गाड़ियों की बात की जाए तो नई-नई एसयूवी ग्राहकों को लुभाने के लिए अट्रैक्टिव ढंग से पेश की जा रही है. इसी बीच जानी मानी कार निर्माता कंपनी Nissan ने लॉन्च की है अपनी नई Nissan X-Trail SUV 2023
इस निसान की एसयूवी का लुक काफी सुंदर दिया गया है. इसके अलावा इसमें मौजूद फीचर्स आपको एकदम आकर्षित और आसान वाले दिए जा रहे है. राइडिंग के मामले में भी यह गाड़ी अच्छी राइड आपको देने वाली है. आरामदायक सीट और पॉवरफुल इंजन इस गाड़ी का सबको मात दे रहा है. इसके अलावा इसमें क्या क्या खूबियां है जान लीजिए नीचे इस खबर में पूरे विस्तार से.
Nissan X-Trail SUV 2023 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की अगर करें तो इस Nissan X-Trail suv में आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट , डिजिटल क्लस्टर, डिजिटल स्पीड मीटर, एक बड़ी 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सीट बेल्ट अलर्ट, लो फ्यूल इंडिकेटर, एप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो, 12.3 इंच का ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जर, पैनोरमिक सनरूफ, 3-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, ऑटो एसी, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल , स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी , 360 डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, इमरजेंसी ब्रेक , कैमरा व्यू जैसे तमाम फीचर्स दिए जा रहे है.
Nissan X-Trail SUV 2023 का सॉलिड और टिकाऊ इंजन
इंजन की जानकारी भी आपको दे देते है, इस Nissan X-Trail suv में आपको ई-पावर हाइब्रिड तकनीक वाला इंजन मिलेगा. यह इंजन सीएमएफ-सी प्लेटफॉर्म पर आधारित दिया गया है. इसमें आपको 1.5 लीटर टर्बोचार्ज़ड पेट्रोल मिलेगा, जो 163 HP की पावर और 300 Nm की टॉर्क जेनरेट करेगा. वहीं यह गाड़ी टॉप स्पीड के मामले में तकरीबन 200 km प्रति घंटा तक की टॉप स्पीड देगी.