नई दिल्ली : आजकल भारतीय बाजार के टू व्हीलर सेक्शन में रोज कोई न कोई स्पोर्ट्स लुक वाली बाइक लॉन्च होती हुई दिख रही है. ऐसे में युवाओं के दिलों में भी स्पोर्ट्स लुक वाली बाइक का क्रेज बहुत देखा जा रहा है. इसी को देखते हुए अब टीवीएस बाइक निर्माता कंपनी ने भी अपनी एक टीवीएस की नई स्पोर्ट्स बाइक लॉन्च कर डाली है.
बता दें इस टीवीएस की बाइक का नाम है TVS Raider Bike, इसका लुक इतना अमेजिंग है कि लोग इसके स्पोर्ट्स लुक देख के ही इसके दीवाने हो रहे है. वहीं इसमें मौजूद फीचर्स सभी डिजिटल और नई टेक्नोलॉजी पर आधारित दिए जा रहे है. वहीं इसका तगड़ा इंजन KTM और Apache जैसी बाइक को टक्कर देगा. आईए जानते है पूरी
डिटेल्स इस TVS Raider बाइक की पूरे विस्तार से.
TVS Raider Bike इंजन
सबसे पहले इस टीवीएस की स्पोर्ट्स बाइक यानि TVS Raider Bike के इंजन की जानकारी आपको दे देते है. अपको इसमें मिलने वाला है एक 124.8 सीसी वाला एयर-ऑयल कूल्ड इंजन, जो की 7,500 आरपीएम पर 11.22 बीएचपी का पावर और 6,000 आरपीएम पर 11.2 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने वाला है.
TVS Raider Bike फीचर्स
फीचर्स के मामले में यह बाइक एकदम फीचर्स से लभालभ है. सारे बेहतरीन फीचर्स इसमें दिए जा रहे है. इसमें आपको टर्न बाय टर्न नेविगेशन, एलईडी लाइटिंग, कॉल एंड एसएमएस अलर्ट, सीट के नीचे स्टोरेज, डिजिटल स्पीड मीटर, साइड स्टैंड कट ऑफ, डिजिटल कंसोल, डिजिटल क्लस्टर , एलसीडी स्क्रीन, यूएसबी चार्जर पोर्ट जैसे तमाम फीचर्स इसमें दिए जा रहे है. साथ ही इसमें सेफ्टी का भी पूरा ख्याल रखा गया है, सेफ्टी के लिए भी इमरजेंसी ब्रेक वाली सुविधा मौजूद है.
TVS Raider Bike कीमत
अपको बता दें टीवीएस बाइक निर्माता कंपनी द्वारा इस बाइक को चार अलग अलग वेरिएंट के अंदर लॉन्च किया गया है जो की इस प्रकार है Drum, Disc, Super Squad Editions और SmartXonnect, सभी वैरिंट्स की कीमत भी अलग अलग रखी गई है, इसकी शुरुआती कीमत 95 हजार से शुरू है, वहीं इसके टॉप मॉडल की कीमत 1 लाख रुपए तक है.