आज कल हार्ट अटैक की दिक्कत तेजी से लोगों में बढ़ रही है कम उम्र के लोगों को यहां तक के बच्चों में भी आज कल हार्ट अटैक की समस्या देखनें को मिल रही है. ऐसे में आपको बतादें की दिल की सेहत में आपका खाना और खाने की आदतें काफी ज्यादा माइने रखती है. आज कल के बढ़ते खराब लाइफस्टाइल का बुरा असर सीधा आपकी सेहत और दिल पर नजर आ रहा है. ऐसे में ये बेहद जरूरी हो जाता है की आप अपनी डाइट का पूरा बेहतर रूप से ध्यान रखें. इसमें आज आपको हम बताने जा रहे है कुछ ऐसे ही फूड आइटम्स के बारें में जिनकी मदद से आप अपने दिल की सेहत को बेहतर कर सकते है. तो आइए जानते है इन फूड आइटम्स के बारें में.
होल ग्रेन
जरूरी है की आप अपनी डाइट में होल ग्रेन से बनी हुई चीजो ंका ही सेवन करें. होल ग्रेन जैसे बाजरा, ब्राउन राइस, होल व्हीट जैसे चीजों को अगर आप खाते है इससे आपको कई फायदे हो सकते है सबसे बड़ा फायदा यह है की इससे आपको कोलेस्ट्राॅल कंट्रोल में रहता है. जरूरी है की आप प्रोसेसड ग्रेन का सेवन बिलकुल भी ना करें.
फिश ऑइल
दिल की सेहत को हेल्दी बनाने के लिए जरूरी है की आप फिश आॅयल का इस्तेमाल करें क्योंकि इसमें ओमेगा 3 फैटी एसिड को पाया जाता है जो की आपकी दिल की सेहत के लिए काफी मददगार साबित हो सकता है इसमंे जरूरी है की आप मैक्रल और ट्यूना का सेवन करें.
हरी पत्तेदारं सब्जियां
आपको बतादें की हरी सब्जियां हमारें दिल की सेहत के लिए काफी बेहतर मानी जाती है क्योकिं इससे आपको सही रूप से फाइबर और पोष्क तत्व मिल जाते है जिसकी मदद से आपके दिल को सेहतमंद बनने में मदद मिलती है. वहंी ये आपके ब्लड वैसल्स के लिए भी बेहतर होती है.