OnePlus के इस फोन पर भारी छूट के साथ मिलेंगे फ्री EarBuds, जल्दी जानें डील

Picsart 23 09 16 16 41 34 131

नई दिल्ली : हर एक ग्राहक लुक और कैमरे की क्वालिटी देखकर ही स्मार्टफोन लेना इन दोनों पसंद कर रहे हैं. ऐसे में अगर चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी की बात की जाए तो नई नई स्टाइलिश और डैशिंग फोन लॉन्च कर पेश हो रहे है. इसी कड़ी में वनप्लस ने अपना एक ऐसा स्टाइलिश और ब्यूटीफुल सुंदर लुक वाले स्मार्टफोन पेश किया है जो आपको बंपर ऑफर के साथ मिल रहा है.

बता दें OnePlus के इस फोन का नाम है One Plus Nord 3 5G स्मार्टफोन. इस फोन की अगर आप खरीदारी करेंगे तो आपको इसकी खरीदारी पर बंपर छूट दी जाएगी. साथ में इस फोन पर आपको फ्री EarBuds भी ऑफर दिया जा रहे है डील के तहत. आईए जानते है पूरी जानकारी.

One Plus Nord 3 5G स्मार्टफोन की डिटेल्स

वनप्लस के अगर इस फोन में मिलने वाले स्टोरेज की जानकारी दे तो आपको बता दें इसमें आपको 8जीबी रैम स्टोरेज के साथ 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाला मॉडल 33 हज़ार रुपए की कीमत पर मिलेगा. लेकिन अगर आप अगर इस स्मार्टफोन को ऑनलाइन अमेज़न साइट से लेते है तो आपको इसपर छूट मिलेगी, वो भी 1000 रुपए की. साथ ही इसपर ऑफर के तहत एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है.

One Plus Nord 3 5G स्मार्टफोन की डिस्प्ले स्क्रीन

इस फोन में आपको फुल एचडी वाली फुल गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ एक बड़ी 6.7-इंच Fluid AMOLED डिस्प्ले दी जा रही है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top