Sapna Chaudhary Viral Video : हरियाणवी डांसर सपना चौधरी एक ऐसा नाम जिन्हें, किसी भी तरह के इंट्रोडक्शन की जरूरत नहीं है. आज सपना चौधरी वो सितारा बनकर चमक रही है, जो विदेशों तक में पॉपुलर है. उनके हर एक डांस वीडियो में इस कदर पब्लिक मौजूद होती है कि लोग एक के ऊपर एक चढ़कर सपना को देखने के लिए बेकाबू हो जाते हैं.
उनके एक-एक डांस स्टेप और उनकी अदाओं पर भीड़ इस कदर दीवानी हो जाती है कि लोगों को कंट्रोल करना भी आउट ऑफ कंट्रोल हो जाता है. यहां तक उनके प्रोग्राम में सिक्योरिटी भी बड़े पैमाने पर की जाती है. लेकिन अबकी बार एक ऐसा वीडियो सामने आया जिसमें सपना चौधरी एकदम मस्त और एनर्जी भर डांस तो कर ही रही है, लेकिन उनके डांस को देख भीड़ इस कदर बेकाबू हुई कि ताऊ को सपना के बराबर में लाठी लेकर खड़ा होना पड़ा. पहले आप वीडियो देखें…..
देखा आपने किस कदर सपना के डांस शो में भीड़ मौजूद है. यहां तक कि इस कदर भीड़ मौजूद है कि लोगों को गिन पाना भी मुश्किल है. लेकिन भीड़ ने जब सपना की अदाएं देखी तो भीड़ ऐसी मदहोश हुई की लोग स्टेज पर आकर सपना को छुने की कोशिश करने लगे. लेकिन इसके बाद ताऊ खुद सपना के बराबर में लाठी लेकर खड़े हो जाए, ताकि भीड़ उधम न मचाएं. ये सारा नजारा कमरे में कैद हो गया.
डांस शो में ऐसा जबरदस्त डांस सपना चौधरी ने किया कि लोग उनके डांस की जमकर तारीफ के साथ साथ जमकर नोट भी बरसाने लगे.