Samsung Galaxy Smartphone : कई सारे नए नए मॉडल सैमसंग स्मार्टफोन कंपनी अपने लॉन्च कर रही है. आजकल के ट्रेंड को अपनाते हुए सैमसंग ने भी कई सारे 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर ओप्पो वीवो और वन प्लस जैसे सभी स्मार्टफोन को काफी कड़ी टक्कर देने का काम किया है. इसी बीच अब सैमसंग ने लॉन्च किया है अपने एक न्यू फोन, जिसके मॉडल का नाम है Samsung Galaxy A54 5G स्मार्टफोन.
इस फोन में आपको कई सारे बेहतरीन माइंड ब्लोइंग कलर दिए गए है, जो ग्राहकों को काफी अट्रैक्ट कर रहे है. साथ ही इस फोन में मौजूद कैमरा से आप नाइस (NICE) फोटो भी ले सकते है. बैटरी के मामले में और फीचर्स के मामले में भी यह फोन A 1 है, आइए जानिए इस फोन की पूरी जानकारी नीचे इस आर्टिकल में.
Samsung Galaxy A54 Attractive Color Option
सबसे पहले आपको इस फोन के कलर ऑप्शन बता देते है. अगर आप इस फोन की लेने की प्लानिंग कर रहे है. तो इसमें आपको ऑसम लाइम, ऑसम ग्रेफाइट, ऑसम वायलेट और ऑसम व्हाइट कलर का ऑप्शन मिलेगा.
Samsung Galaxy A54 Display Specifications
फोन की डिस्प्ले स्क्रीन की अगर बात करें तो इसमें आपको FHD+ बेहतरीन रिज़ॉल्यूशन के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट में गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन वाली 6.54-इंच sAMOLED डिस्प्ले स्क्रीन मौजूद मिलेगी. है
Samsung Galaxy A54 Details
वहीं इस फोन का प्राइमरी कैमरा 50MP OIS-सक्षम मुख्य सेंसर के तौर पर दिया जा रहा है. इसका दूसरा कैमरा आपको 12MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस के साथ दिया जायेगा और तीसरा कैमरा इसका 5MP डेप्थ यूनिट के साथ दिया है.
Samsung Galaxy A54 Battery
अच्छी और लंबे बैकअप के लिए इसमें आपको एक पॉवरफुल बैटरी दी जा रही है जो 5,000mAh की बैटरी है. यह बैटरी आपको 25W फास्ट के सुपर चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली दी जा रही है.
Samsung Galaxy A54 Price
अब बता आती है इस फोन के प्राइस की तो आपको बता दे, इस फोन में आपको 8GB + 128GB वेरिएंट मिलेगा, जिसकी कीमत 38,999 रुपये होगी. वहीं इसका दूसरा वेरिएंट यानी 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 40,999 रुपये रखी गई है.