अगर आप एक ऐसे शहर में रहते है जहां पर काफी ज्यादा भीड़ भाड़ है तो आपको गाड़ी चलानें में काफी दिक्कतें होती है ऐसे में आपके लिए आॅटोमैटिक गाड़ियां सबसे बेहतरीन साबित हो सकती है. आज के इस आर्टिकल में हम आपकेा बतानें जा रहे है कुछ ऐसी ही गाड़ियों के बारें में जो की आपके सिटी ड्राइव एक्सपीरियंस को बनाएगी बेहतरीन. तो आइए जानते है इनके बारें में.
Maruti Suzuki Alto K10/मारूति सुजुकी आल्टो के10
आपकेा बतादें की देश में सबसे ज्यादा सेल करने वाली कंपनियों में एक नाम मारूति सुजुकी का भी शामिल किया जाता है. बतादें की ये कार देश की सबसे सस्ती आॅटोमैटिक ट्रासंमिशन के साथ आने वाली गाड़ी है.जिसकी शुरूआती कीमत मार्केट में तकरीबन 5.59लाख रूपये तक की है. इस कार में आपको 1.0 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया जा रहा है. जो की 65 बीएचपी का पावर जेनरेट कर सकता है.
Maruti Suzuki S presso/मारूति सुजुकी एस प्रेसो
वहीं दूसरें नंबर पर मारूति कंपनी की एस प्रेसो गाड़ी का नाम इसमें शामिल किया गया है. इसकी मार्केट में कीमत तकरीबन 5.76 लाख रूपये तक की है. जिसमें आपकेा 1.0 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया जा रहा है. जिसको त5 स्पीड मैनुअल गियरबाॅक्स के साथ जोड़ा गया है.
Renault Kwid/रेनाॅल्ट क्विड
अगर आप मारूति कार को नही लेना चाहते है और कोई और कंपनी ढूंढ रहे है तो रोनाॅल्ट कंपनी की ये कार आपके लिए बेहतरीन साबित हो सकती है. जिसकी कीमत मार्केट में 6.12 लाख रूपये तक की है. वहीं इस कार में आपको 1.0 लीटर का एक पेट्रोल इंजन दिया जा रहा है. इसके साथ ही आपको बतादें की ये कार देश में एक एंट्री लेवल गाड़ी है.